29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश बनी आफत: जगह-जगह जलभराव, गंदगी और धंसी सीवरेज लाइन

- सडक़ पर फैले कचरे के ढेर से राहगीरों की राह हुई मुश्किल

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Jul 04, 2025

Photo: Patrika

Photo: Patrika

कोटपूतली-बहरोड़. कस्बे में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने नगर परिषद की तैयारियों की पोल खोल दी है। जगह-जगह जलभराव, जाम नाले, सडक़ों पर बहता गंदा पानी और धंसी हुई सीवरेज लाइनें शहर की बदहाली को बयां कर रही हैं। बारिश से पहले नालों की सफाई नहीं होने से लक्ष्मी नगर, आदर्श नगर, अग्रसेन तिराहा सहित कई क्षेत्रों में नालों का गंदा पानी सडक़ों पर फैल गया है। कई मार्गों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। नालों की सफाई के नाम पर खानापूर्ति के चलते अब जगह-जगह गंदगी के ढेर और जलभराव से लोग परेशान हैं।

सीवरेज धंसी, पिकअप फंसी

अग्रसेन तिराहा क्षेत्र में सीवरेज लाइन का पुराना गड्डा अचानक धंस गया, जिसमें एक पिकअप वाहन फंस गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। क्षेत्रवासियों ने बताया कि अगर वाहन पलटता तो जान-माल का नुकसान हो सकता था।

पैदल चलना भी मुश्किल

वार्ड नंबर 40 आदर्श नगर के निवासी सडक़ों पर फैले कचरे और अटी पड़ी नालियों के गंदे पानी के जलभराव से परेशान हैं। स्थानीय निवासी सचिन शर्मा, शशी मित्तल, प्रहलाद जांगिड़ ने बताया कि गंदगी और बदबू के मारे सडक़ पर पैदल चलना भी मुश्किल है।

कोई सुनवाई नहीं

पार्षद मीनू बंसल ने आरोप लगाया कि सीवरेज निर्माण से जुड़ी कंपनी की लगातार अनदेखी के चलते कई स्थानों पर यह हालात बने हैं। पार्षद के अनुसार रितेश गुप्ता, मोहित कुमार, कृष्ण हरि शर्मा जैसे जिम्मेदार अधिकारियों को पूर्व में कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

कार्रवाई की मांग

इसी प्रकार कस्बे के टापरी रोड पर सीवरेज लाइन का चैंबर धंस गया। संयोगवश वहां कोई मौजूद नहीं था जिससे एक और हादसा टल गया। स्थानीय लोग नगर परिषद और सीवरेज निर्माण एजेंसी से समय रहते प्रभावी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जिससे आमजन को राहत मिल सके।