18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रावण मास में इंद्रदेव की मेहरबानी से मेघ बरसने का सिलसिला जारी

श्रीगंगानगर के चूनावाद में 154, गजसिंहपुर में 90.5 एमएम बारिश दर्ज

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Jul 16, 2022

Weather News : मनोहरथाना, बम्बोरीकलां व छीपाबड़ौद में तेज बारिश

Weather News : मनोहरथाना, बम्बोरीकलां व छीपाबड़ौद में तेज बारिश

जयपुर. प्रदेश में श्रावण मास के पहले दिन से मानसून जमकर मेहरबान हैं। बीते 48 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। श्रीगंगानगर में मूसलाधार बारिश से बाढ़ आने से जहां पूरी तरह से जनजीवन अस्त व्यस्त है। वहीं झालावाड़, उदयपुर, भीलवाड़ा, टोंक, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़ सहित अन्य जगहों पर तेज बारिश का दौर जारी है। मानसून की मेहरबानी के चलते आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली है। सोमवार से कुछ जगहों पर बारिश की गतिविधियों में कमी आने के आसार हैं। श्रीगंगानगर में 18 जुलाई 1978 को 113 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। इसके बाद लंबे समय बाद इतनी बारिश यहां हुई।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक आरएस शर्मा ने बताया कि इस बार बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी वाली हवाएं पश्चिम की ओर आ रही हैं। इसकी वजह से राज्य में अच्छी बारिश हो रही है।

यहां बारिश के आसार
प्रदेश में आगामी 48 घंटे में तेज बारिश होने के आसार हैं। इसमें जयपुर, नागौर, चूरू, टोंक, बूंदी, बीकानेर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ, अजमेर, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, पाली, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर,श्रीगंगानगर में आकाशीय बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। साथ ही अजमेर, नागौर, टोंक, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर जिलों में भी बारिश की संभावना है। एक जून से 15 जुलाई तक सामान्य से 50 फीसदी ज्यादा बारिश हो गई है। बांसवाड़ा, झालावाड़, बारां, कोटा जिलों में अब तक औसतन 250 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

यहां बरसे मेघ
बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश आज सुबह तक श्रीगंगानगर के चूनावाद में 154, गजसिंहपुर में 90.5, नागौर के मकराना में 125, कुचामन में 59, नावां में 57, प्रतापगढ के छोटीसादड़ी में 43, सीकर में 35, उदयपुर के खेरवा में 60, चूरू के रतनगढ़ में 81, राजगढ़ में 32, धौलपुर के उर्मिलासागर में 82, बसेड़ी में 48, अजमेर के रूपनगढ में 50, बांसवाड़ा के सज्जनगढ में 46, भीलवाड़ा के बनेड़ा में 60, जेतपुरा में 57, कोठारी में 50, काछौला में 48, चित्तौड़ के वागन डेम में 50, डूंगरपुर के गणेशपुर में 33, हनुमानगढ़ के सांगरिया में 65, जयपुर के फुलेरा में 56, नरैना में 52, जालौर के सायला में 38 एमएम बारिश दर्ज की गई।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग