19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rain Forecast: राजस्थान में 20 जून को होगी मानसून की एंट्री ! होगी तेज बारिश, IMD ने दिए अब ” ये संकेत “

IMD Alert: 20 जून को बदलेगा राजस्थान का मौसम? मौसम विभाग ने दिए संकेत, प्री-मानसून ने दी हलचल की झलक, अब 20 जून से आएगा असली मानसून।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 14, 2025

जयपुर में बारिश। फाइल पत्रिका फोटो।

जयपुर में बारिश। फाइल पत्रिका फोटो।

Rajasthan Weather Update: जयपुर। भीषण गर्मी से जूझ रहे राजस्थानवासियों को जल्द राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार, राज्य में 20 जून के आसपास मानसून के प्रवेश की प्रबल संभावना है। इस दिशा में संकेत पहले ही मिल चुके हैं, क्योंकि वर्तमान में प्रदेश के कई हिस्सों में प्री-मानसून गतिविधियां तेज़ हो गई हैं।

विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में एक परिसंचरण तंत्र सक्रिय है तथा एक पश्चिमी विक्षोभ भी प्रभावी है। इससे मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। 14 जून से प्रदेश के कई जिलों—जैसे जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर व भरतपुर—में बादल, तेज़ आंधी (50-60 किमी/घंटा), बिजली की गरज-चमक और बारिश की गतिविधियां देखी जा रही हैं।

Weather Alert: अगले 180 मिनट में राजस्थान के 4 जिलों में तेज़अंधड़ और हल्की बारिश की संभावना

इन बदलावों के चलते अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि 20 जून के बाद प्रदेश में मानसून की बारिश की तीव्रता और विस्तार में बढ़ोतरी होगी।

Rajasthan Weather 14 June: पूर्वी राजस्थान में मानसून से पहले राहत, पश्चिम में जारी रहेगी हीटवेव

विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि मानसून समय पर और पूरी सक्रियता के साथ आता है, तो यह कृषि क्षेत्र के लिए बेहद शुभ संकेत होगा। इससे जल स्तर में सुधार और खेतों की बुवाई में तेजी आ सकेगी।

मौसम विभाग ने आगामी दिनों में आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

जानिए 14 जून को कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम

जयपुर। राजस्थान में आज मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार शनिवार 14 जून को राज्य के पूर्वी भागों—उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में मानसून पूर्व की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो सकती है। इन क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही, धूलभरी हवाएं और हल्की बारिश के साथ-साथ तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना जताई गई है। दूसरी ओर, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में हीटवेव का असर जारी रहेगा। यहां दिन में लू जैसे हालात बने रहेंगे। हालांकि, दोपहर बाद कुछ स्थानों पर तेज मेघगर्जन, धूलभरी आंधी (50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से) और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।