3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी में फिर सक्रिय हुआ मानसून, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में दी अच्छी बारिश की संभावना

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

Aug 07, 2018

rain

rain

जयपुर ।

प्रदेश में मानसून की बारिश के वापस आने का इंतजार कर रहे राजधानी के लोगों को मंगलवार दोपहर बाद बारिश से मामूली राहत मिली। राजधानी जयपुर में सुबह से ही मौसम को देखकर बारिश होने का अनुमान लगा हुआ था। सुबह से ही आसमान में काली घटाओं ने डेरा डाला हुआ था। दोपहर बाद राजधानी में हुई इस बरसात से शहर का मौसम खुशनुमा हो गया।

वहीं बीते सप्ताह से तेज गर्मी के चलते लोग काफी परेशान हो रहे थे, लोगों ने बारिश के बाद गर्मी और उमस से राहत की सांस ली। बारिश शहर के कुछ क्षेत्रों में हल्की फुहारों के साथ ही खत्म भी हो गई। लेकिन प्रदेश में अभी बारिश का दौर थमा नहीं है, अगले मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में इस बार अगस्त और सितंबर में जमकर बारिश होगी।

मौसम विभाग ने संभावना भी जताई है कि प्रदेश में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। राजधानी में शाम को झालना, टोंक रोड़, मालवीय नगर, वैशाली नगर क्षेत्र में कुछ देर के लिए बारिश हुई, जिससे लोगों को कुछ राहत महसूस हुई।


इन इलाकों में हुई बारिश

दोपहर रात को अचानक मौसम के पलटने से शहर के टोंक रोड, मालवीय नगर, झालाना, दुर्गापुरा समेत आस-पास के इलाकों में करीब आधा घटे से ज्यादा जमकर बारिश हुई। बारिश से पहले रात करीब 11 बजे तेज हवाओं के साथ हल्की आंधी ने मौसम बदलने का सिलसिला शुरू किया जिसके बाद आधी रात को बरसात ने रात के तापमान में गिरावट ला दी। दोपहर में भी मौसम बदलने के बाद लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। सुहाना मौसम होने से लोग शाम होते होते बाजारों और पार्कों में घूमने के लिए निकल पड़े।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से तेज बारिश हो सकती है। कई जगहों पर बारिश का दौर अभी भी जारी है। वहीं विभाग की माने तो अगले तीन दिन शहर में अच्छी बारिश होने की संभावना भी है।