
जयपुर। राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश ( rajasthan rain forecast ) हो रही है। तेज बारिश के चलते जयपुर कलेक्टर ने सभी निजी और सरकारी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी कर कहा है स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार स्कूल अवकाश कर सकते हैं।
शेखावाटी सहित जयपुर जिले में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश हुई है। सीकर, चुरू और झुंझुनूं में 13 घंटे के दौरान पानी-पानी हो गया। बारिश के कारण तीनों जिले में 435 से ज्यादा क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गए। सीकर में दस इंच बारिश के साथ ही बाढ़ के हालात हो गए हैं। रानोली व पलसाना इलाके में पांच जने बह गए। इनमें से दो जनों की डूबने से मौत हो गई। दोपहर बाद रानोली व पलसाना क्षेत्र में एसडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया। सीकर शहर में दो मकान भी धराशायी हो गए, वहीं नवलगढ़ रोड, पिपराली रोड इलाका पूरी तरह डूब गया।
दोपहर तक बाजार तक नहीं खुले। स्कूल कॉलेज व कोचिंग संस्थानों में छुट्टी कर दी गई। जिले में करीब आठ सौ करोड की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं चूरू में साढ़े चार, झुंझुनूं में दो इंच बारिश हुई। झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में नानूवाली बावड़ी का बांध टूट गया। घरों व सरकारी कार्यालयों में पानी भर गया। चिड़ावा के पास दो पक्के मकान गिर गए।
सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले में नौ अंडरपास में पानी भरने से कई कस्बों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क कट गया। इधर जयपुर जिले में पिछले २४ घंटे में साढ़े तीन इंच बारिश हुई। जिले के बस्सी में सर्वाधिक 5 इंच और चार इंच बारिश हुई। प्रदेश के नागोर जिले के डीडवाना में भी 6 इंच बारिश दर्ज की गई है। दौसा, सवाईमाधोपुर में भी रातभर बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार से पूर्वी राजस्थान के 21 और पश्चिमी राजस्थान के 9 जिलों में 29 जुलाई तक अति भारी बारिश होने की चेतावनी ( IMD alert ) दी है।
मौसम विभाग की यहां चेतावनी
पूर्वी राजस्थान : सीकर, अजमेर, अलवर, कोटा, करौली, जयपुर, झुंझुनूं, झालावाड़, राजसमंद, टोंक, बारां, भरपुर, बूंदी, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, दौसा, डूंगरपुर, सिरोही, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर,
पश्चिमी राजस्थान : बीकानेर, चुरू, नागौर, पाली, जालौर, जोधपुर, हनुमागढ़, श्रीगंगानगर, बाढ़मेर,
Updated on:
26 Jul 2019 08:59 am
Published on:
26 Jul 2019 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
