18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां हुई जमकर बारिश, कोटा बैराज के 7 गेट खोले, 12 जिलों में बारिश की चेतावनी

Rain in Rajasthan weather forecast Today : राजधानी जयपुर में शुक्रवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। दोपहर 12 बजे बारिश शुरू हुई।

3 min read
Google source verification
rain in rajasthan

जयपुर। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। दोपहर 12 बजे बारिश शुरू हुई। इसके बाद 12.45 पर हवा की रफ्तार दोगुनी हो गई। तेज बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। सड़कें लबालब हो गई।

राजधानी के टोंक फाटक, रामबाग, नारायण सर्कल, अजमेरी गेट, सोडाला, 22 गोदाम आदि इलाकों में पानी भर गया। एक घंटे बारिश बाद राजधानी में दो घंटे तक जलभराव रहा। इससे शहर में जगह-जगह जाम लग गया। इधर बारिश के बाद तापमान में करीब पांच डिग्री तापमान में गिरावट आ गई। राजधानी के सांगानेर में एक इंच और कलक्ट्रेट पर आधा इंच बारिश दर्ज की गई, वहीं आमेर में दो इंच दर्ज की गई।

12 जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने जयपुर सहित 12 जिलों में बारिश की चेतावनी दी है। विभाग ने 8 सितंबर तक राजधानी के साथ कोटा, झालावाड़, बूंदी, चित्तौडगढ़़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

गांधीसागर-राणाप्रताप सागर से फिर पानी छोड़ा
कोटा. मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते गांधीसागर बांध के तीन सलूज गेट शुक्रवार को फिर खोले गए। इसके चलते राणाप्रताप सागर के दो क्रेश व जवाहर सागर बांध के भी गेट खोलने पड़े। चम्बल के तीनों बांधों के गेट खुलने से कोटा बैराज के सात गेट खोलकर 50 हजार से अधिक क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बैराज के गेट खुलने पर प्रशासन ने निचली बस्तियों को अलर्ट जारी किया है।

रावतभाटा में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता पूरणचंद मेघवाल ने बताया कि गांधीसागर के तीनों गेट खोलकर 58 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। गांधीसागर में पानी की आवक 65 हजार 309 क्यूसेक चल रही है। बांध का जलस्तर 1311.16 फीट है।

इसे 1310.90 फीट रखा जाएगा। इसी तरह से राणाप्रताप सागर का एक गेट सुबह पौने चार बजे, जबकि दूसरा गेट शाम 4 बजे खोला गया। वर्तमान में इसका जलस्तर 1157.09 फीट है। बांध के दो क्रेश गेटों से 68 हजार 112 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जवाहर सागर के 4 रेडियल गेट खुले हैं। इसका जलस्तर 975 फीट पर मेंटेन करना है।

हाड़ौती में खण्डबारिश
हाड़ौती में अब खण्डबारिश का दौर चल रहा है। शुक्रवार को भी कहीं जगहों पर बारिश हुई। शहर में सीएडी चौराहे व अन्य जगहों झमाझम बारिश हुई। पुराने कोटा में बादल छाए रहे। जिले के आवां में तेज बारिश होने से रपट पर सात फीट पानी भरने से कई गांवों का सम्पर्क घंटों कटा रहा। अरण्डखेड़ा, रावतभाटा, रामगंजमंडी सहित अन्य कस्बों में तेज गर्जना के साथ बारिश हुई।

लक्ष्मणगढ़ में 40 मिमी बारिश हुई

अलवर. अलवर सहित कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई है। सबसे अधिक बारिश लक्ष्मणगढ़ में 45 मिमी हुई। इसके अलावा अलवर तहसील में 12 मिमी, सोडावास में आठ, सिलीसेढ़ में सात मिमी बारिश हुई है। पूरे मानसून के इस सीजन में औसत से काफी कम वर्षा अलवर जिले में हुई है। जिसके कारण अधिकतर बांध खाली हैं।

बड़ीसादड़ी में दो इंच बारिश
चित्तौडगढ़़. जिले में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक बड़ीसादड़ी में 52, कपासन में 38, भूपालसागर में 34, चित्तौडगढ़़ में 18, बेगूं में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। पानी की आवक के चलते गंभीरी बांघ एवं घोसुण्डा बांध का एक-एक गेट खोल कर जल निकासी की जा रही है।

कोठारी बांध पर 60 तथा काछोला में 56 में मिमी वर्षा
भीलवाड़ा.जिले में शुक्रवार को कई जगह बरसात हुई। कोठारी बांध पर 60 तथा काछोला में 56 एमएम वर्षा दर्ज की गई। हमीरगढ़, शाहपुरा व कोटडी में 2-2, जहाजपुर में 3, माण्डलगढ में 12, रायपुर में 4, बिजौलियां में 21, शक्करगढ में 20 तथा पारोली में 10 एमएम बरसात दर्ज की गई।

बीसलपुर बांध से पानी की निकासी जारी
टोंक. बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के कारण बांध में पानी की आवक बनी हुई है। बीसलपुर बांध के कंट्रोल रूम के अनुसार गुरुवार शाम सवा पांच बजे बांध के गेट संख्या 9 व 10 को दो 2 मीटर तक खोलकर नदी में प्रति सैकण्ड 24 हजार 40 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी, जिसे शुक्रवार सुबह 6.30 बजे बढ़ाकर बांध के तीन गेट संख्या आठ, नौ व दस को दो-दो मीटर तक खोलकर बनास नदी में प्रति सेकंड 36 हजार 60 क्यूसेक पानी की निकासी कर दी गई है। वहीं शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे 11 नम्बर गेट को बंद कर 9 व 10 को एक-एक मीटर खोल कर 12 हजार 20 क्यूसेक पानी की निकासी जारी की गई। इसी प्रकार बांध के जलभराव के करीबी क्षेत्र में पडऩे वाली डाई व खारी नदियों से भी बांध में पानी की आवक लगातार जारी है।