
Rain in Rajasthan: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश में देर रात मौसम ने पलटा खाया और कई जिलों में हल्की व मध्यम बारिश हुई। बारिश ने मौसम का मिजाज और सर्द कर दिया है हालांकि ज्यादातर जिलों में रात के तापमान में पारा उछला। दिन में सूर्यदेव भी बादलों की ओट में छिपे रहे। अजमेर शहर में सुबह तेज बारिश होने पर जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश और कुछ इलाकों में ओले गिरने की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया है।
अजमेर में मूसलाधार, पारा उछला
देर रात शेखावाटी अंचल समेत कई जिलों में रिमझिम बारिश होने से मौसम का मिजाज सर्द रहा। बारिश के बावजूद रात के तापमान में 4-8 डिग्री तक पारा उछलकर सामान्य से अधिक दर्ज हुआ। सीकर के फतेहपुर में बीती रात पारा 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर समेत नागौर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर जिले में मावठ हुई। अजमेर शहर में सुबह तेज बारिश से सड़क पर पानी का दरिया बह निकला।
बारिश- ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर समेत अजमेर, नागौर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, भीलवाड़ा, अलवर, पाली, राजसमंद, श्रीगंगानगर, उदयपुर, डूंगरपुर और बीकानेर में बारिश और कुछ भागों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिन कई इलाकों में मावठ होने की संभावना है। वहीं दो तीन दिन बाद बादल छंटने व आसमान साफ होने पर पारा गिरने और कड़ाके की सर्दी पड़ने की आशंका है।
कहां कितना रात में तापमान
जयपुर शहर में बीती रात बूंदाबांदी होने के बावजूद पारा 3 डिग्री उछलकर 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं डूंगरपुर में सर्वाधिक 17.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ। मैदानी इलाकों में चूरू 5.4 और संगरिया 9.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे सर्द रहे। अजमेर 14.3, भीलवाड़ा 15.2, अलवर 10.2, पिलानी 12.2, सीकर 14, कोटा 14.8, चित्तौड़गढ़ 12.5, डबोक 15.6, सिरोही 10.7, करौली 13.1, बाड़मेर 13.8, जैसलमेर 12.5, जोधपुर 12.5, फलोदी 10.2, बीकानेर 13.4, श्रीगंगानगर 10.4 और जालोर में 15.9 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
Updated on:
27 Dec 2024 12:35 pm
Published on:
27 Dec 2024 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
