5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

राजस्थान मौसम: तेज हवा के साथ बारिश, कई जगह गिरे ओले, इन जिलों में आंधी-ओलावृष्टि की चेतावनी

राजस्थान में रविवार को मौसम बदल गया। दोपहर बाद बादलों की गर्जना के बीच अधंड़ और तेज बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली।

2 min read
Google source verification
rain with hailstorm in rajasthan weather today 3 may

जयपुर। राजस्थान में रविवार को मौसम बदल गया। दोपहर बाद बादलों की गर्जना के बीच अधंड़ और तेज बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। बारिश से मौसम सुहावना हो गया और लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। कई जगहों पर अंधड़ के चलते कहीं कच्चे मकान धराशायी हो गए तो कहीं हरे-भरे पेड़, बिजली के पोल तक जमीन पर आ गिरे। तेज आए अंधड़ से प्रदेश में दो की मौत हो गई। श्रीगंगानगर में पेड़ के नीचे दबने से एक किसान की मौत हो गई। अलवर जिले के बानसूर में टीन शेड गिरने से एक किसान की मौत हो गई।

सीकर, झुंझुनूं व चूरू के कई इलाकों में बादल जमकर बरसे। चूरू के सादुलपुर क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरे। खाटूश्यामजी व झुंझुनूं के सूरजगढ़ सहित आसपास के इलाकों में तो तेज बरसात के साथ चने के आकार के ओले भी गिरे। अधंड़ के कारण सीकर में देर शाम तक आसामान में धूल का गुबार छाया रहा।

राजधानी जयपुर सहित ग्रामीण इलाको में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मौसम ने अचानक पलटा खाया और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है। जानकारी के मुताबिक राजधानी के आमेर इलाके में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं जिससे खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई। विश्वकर्मा क्षेत्र स्थित में एक कमान के कमरे और बाड़े पर रखी टीनशेड तेज अंधड़ में उड़ गई। हवा की गति इनती तेज रही है कि टीनशेड कई मीटर दूर पहुंच गई। पशुओं के बाड़े की दीवार भी ढह गई। इससे एक पशु भी घायल हो गया।

बानसूर में ओले गिरे, एक किसान की मौत
अलवर जिले में तेज अंधड़ के साथ आई बरसात के समय दिन में अंधेरा हो गया। अलवर शहर में कई जगह बरसात से पानी भर गया। कुछ स्थानों पर हल्के ओले भी गिरे। बानसूर कस्बे के निकट पुलिस थाने के पीछे स्थित ढाणी बांध धूंघला में तेज आएं अंधड़ से टीन शेड गिरने से एक किसान की मौत हो गई। राजगढ़ क्षेत्र में बरसात से पहले इतनी तेज अधंड आया कि कई कच्चे मकानों के टीन शेड ही उड़ गए। बानसूर क्षेत्र में सबसे अधिक ओले गिरे हैं। इस क्षेत्र में अधंड से पेड़ भी उखड़ गए हैं। थानाागाजी में आधे घंटे तक बरसात हुई।

करौली. जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर रविवार शाम आए तेज अंधड-बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर डाला। इस दौरान कुछेक स्थानों पर तो ओलों की बरसात हो गई, वहीं टोडाभीम इलाके के निसूरा गांव में आंवले के आकार के ओले बरसे। घरों के आंगन और सड़कों पर ओलों की चादर बिछ गई। अंधड के चलते टीन टपर व छप्पर उड़ गए। कई पेड़ भी गिर गए। इस बीच बिजली भी गुल हो गई।

25 जिलों में मौसम की चेतावनी
प्रदेश के करीब 25 जिलों में कहीं कहीं अंधड़ के अलावा बारिश होने व ओलावृष्टि की चेतावनी के चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे बाद चक्रवाती तंत्र उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर खिसकने पर प्रदेश में फिर से गर्मी के तेवर तीखे होने और दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

प्रदेश के श्रीगंगानगर, चूरू,हनुमानगढ़,नागौर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, झुंझुनूं, सीकर,दौसा, भरतपुर, जयपुर,करौली,धौलपुर, सवाई माधोपुर, अलवर, बूंदी, कोटा,अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़ और उदयपुर में 4 से 6 मई तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा।