scriptRBSE 10th result 2021: राजस्थान 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट | Rajasthan 10th Board Result declared | Patrika News

RBSE 10th result 2021: राजस्थान 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी, यहां देखें रिजल्ट

locationजयपुरPublished: Jul 30, 2021 04:22:31 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 के छात्रों के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया।

Rajasthan 10th Board Result declared

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 के छात्रों के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया।

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10 के छात्रों के परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। परिणाम बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डी.पी.जारोली बोर्ड परिसर स्थित कांफ्रेंस हॉल में शाम 4 बजे घोषित किया। बोर्ड का परिणाम 99.56 प्रतिशत रहा है। पिछले साल परिणाम 80.64 प्रतिशत रहा था। इस साल दसवीं में 12 लाख 14 हजार 512 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था।
बोर्ड का यह परिणाम वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। जिस पर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देखा जा सकेगा। बारहवीं की तरह दसवीं में भी विशेष फार्मूले के तहत विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है। बोर्ड के इतिहास में पहली बार बगैर परीक्षा कराए दसवीं का परिणाम जारी किया गया।
24 जुलाई को घोषित किया था 12वीं का रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड की वर्ष 2021 की सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम 24 जुलाई को घोषित किया गया था। बोर्ड के 64 साल के इतिहास में यह पहला मौका था, जब बोर्ड ने 12वीं आट्र्स, साइंस व कॉमर्स का परिणाम एक साथ जारी किया।
यह है फार्मूला
– कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 2019 का अंक भार – प्राप्तांकों का 45 प्रतिशत
– कक्षा नौ के लिए प्रदत्त अंकों का अंकभार – 25 प्रतिशत
-कक्षा 10 का अंक भार – 10 प्रतिशत
-सत्रांक पूर्व के वर्षों के अनुसार – 20 प्रतिशत
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो