
BJP
Rajasthan Election Results 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का रिजल्ट आ गया है। तीन दिन गुजर गए हैं। सोमवार से संसद भी चलने लगी। भाजपा हाईकमान के निर्देश के बाद विधानसभा चुनाव जीते हुए इन तीन सांसदों ने संसद सदस्यता छोड़ने का फैसला लिया। राजस्थान विधानसभा चुनाव में विधायक का चुनाव जीतने वाले तीन भाजपा सांसदों ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया। इन तीन सांसदों के नाम राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ीलाल मीणा है। भाजपा ने राजस्थान चुनाव के लिए एक नई रणनीति बनाई थी। जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। भाजपा आलाकमान ने राजस्थान विधानसभा चुनाव में सात सांसदों पर अपना दांव खेला। इन सात सांसदों को राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ाया। जिसमें बाबा बालकनाथ, भागीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, दीया कुमारी, नरेंद्र खीचड़, राज्यवर्धन राठौड़, देवजी पटेल को टिकट दिया। इनमें से चार सांसदों ने तो इस चुनाव में जीत दर्ज की। दूसरी तरफ तीन सांसद को हार का मुंह देखना पड़ा।
हारे तीन सांसदों के नाम
चुनाव रिजल्ट के अनुसार भागीरथ चौधरी किशनगढ़, देवजी एम पटेल सांचौर और नरेंद्र खींचड़ से विधानसभा चुनाव हार गए। इस हार के साथ इन तीनों की सांसदी बरकरार रहेगी। चौथे भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव जीते। पर उनके इस्तीफे की फिलहाल अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद है एक दो दिन में वह भी सांसद पद से इस्तीफा दें देंगे।
यह भी पढ़ें - कांग्रेस के जोगिंदर अवाना की मुसीबतें बढ़ी, पहले चुनाव हारे अब ईडी करेगी जांच
यह भी पढ़ें - Rajasthan Election Results : राजस्थान सीएम पर नया अपडेट, इस दिन लगेगी मोहर
Published on:
06 Dec 2023 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
