30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: 500 करोड़ के बोगस चंदे का पर्दाफाश, इन 2 राजनीतिक दलों पर छापा, कई वीआईपी जांच के घेरे में

देश भर में फर्जी इनकम टैक्स छूट और बोगस डोनेशन के खिलाफ आयकर विभाग का अभियान जारी है। विभाग ने दो राजनीतिक दलों भारतीय सामाजिक पार्टी (मध्यप्रदेश) और युवा भारत आत्मनिर्भर दल (महाराष्ट्र) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 500 करोड़ रुपए के बोगस चंदे का खुलासा किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jul 17, 2025

Jaipur News

Bogus Donation Political Party Raid (Patrika File Photo)

जयपुर: फर्जी इनकम टैक्स छूट और बोगस डोनेशन के खिलाफ देश भर में चल रहे विशेष अभियान के तहत आयकर विभाग ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में विभाग ने दो राजनीतिक दलों भारतीय सामाजिक पार्टी (मध्यप्रदेश) और युवा भारत आत्मनिर्भर दल (महाराष्ट्र) पर शिकंजा कसते हुए करीब 500 करोड़ रुपए के फर्जी चंदे का खुलासा किया है।


जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीमों ने इन दलों के खिलाफ महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान में कुल 10 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें से एक बैंक अकाउंट राजस्थान के भीलवाड़ा में भी मिला है, जो भारतीय सामाजिक पार्टी से जुड़ा हुआ है।


राजनीतिक दलों ने बोगस पर चंदा लिया


जांच में सामने आया है कि दोनों राजनीतिक दलों ने कमीशन पर बोगस चंदा लिया। कई दानदाता केवल इनकम टैक्स में छूट पाने के उद्देश्य से इन पार्टियों को डोनेशन दिखा रहे थे। सूत्रों की मानें तो यह चंदे की रकम और इससे जुड़े लोगों की संख्या और भी बड़ी हो सकती है। राजस्थान के कई हाई-प्रोफाइल लोग भी इस जांच के दायरे में आ सकते हैं।


200 ठिकानों पर छापेमारी


गौरतलब है कि आयकर विभाग ने हाल ही में एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसके तहत 14 जुलाई को देशभर में करीब 200 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। इस कार्रवाई का मकसद आयकर कटौतियों और छूट के फर्जी दावों की जांच करना है। इसी अभियान के तहत यह नया मामला उजागर हुआ है, जिससे राजनीतिक दलों के नाम पर होने वाले वित्तीय घोटालों की परतें खुलने लगी हैं।