10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: 50 आइएएस काम के बोझ तले दबे, अतिरिक्त कार्यभार के भरोसे 75 पद, जानें, कारण

आइएएस अधिकारियों को तबादलों का लंबे समय से इंतजार हो रहा है, लेकिन सूची नहीं आ रही है। इसके चलते करीब 50 आइएएस को लगभग 75 अतिरिक्त पदों की जिमेदारी दी जा चुकी है। अतिरिक्त कार्यभार के भरोसे चल रहे विभागों में कामकाज और सरकारी योजनाओं की बेहतर मॉनिटरिंग भी नहीं हो पा रही है।

आइएएस अधिकारियों को तबादलों का इंतजार, पत्रिका फोटो

Jaipur: आइएएस अधिकारियों को तबादलों का लंबे समय से इंतजार हो रहा है, लेकिन सूची नहीं आ रही है। इसके चलते करीब 50 आइएएस को लगभग 75 अतिरिक्त पदों की जिमेदारी दी जा चुकी है। अतिरिक्त कार्यभार के भरोसे चल रहे विभागों में कामकाज और सरकारी योजनाओं की बेहतर मॉनिटरिंग भी नहीं हो पा रही है। अधिकारी भी स्वीकारते हैं कि मूल विभाग पर फोकस रखें या अतिरिक्त मिली जिमेदारी वाले विभाग के कामकाज पर। खास बात यह है कि इनमें कई विभाग तो सीधे जनता से जुड़े हैं।

पदोन्नति के बाद भी देख रहे पुराने पद का काम

राज्य में अतिरिक्त कार्यभार मुख्य सचिव से लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के सभी अधिकारियों के पास है। कुछ जिलों में तो फिलहाल कलक्टर पद तक की अतिरिक्त जिमेदारी दी हुई है। इतना ही नहीं कुछ अधिकारी तो ऐसे हैं जो राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) से पदोन्नत होकर भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) हो चुके हैं, लेकिन कामकाज वही पुराने आरएएस पद का देख रहे हैं।

दफ्तर अलग होने से बढ़ी भाग दौड़

अतिरिक्त कार्यभार बढ़ने से अधिकारियों से ज्यादा विभागों के कार्मिकों की भागदौड़ हो रही है। कार्यालय अलग-अलग होने से दिनभर कार्मिकों को फाइलों के साथ विभाग प्रमुखों के पास दौड़ना पड़ रहा है। सरकारी गाड़ियों की भागदौड़ बढ़ने से कार्मिकों के समय की बर्बादी के साथ वाहन खर्चा भी बढ़ रहा है।

इन विभागों व पदों का अतिरिक्त प्रभार

शुभ्रा सिंह: अध्यक्ष राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण
अभय कुमार: आयुक्त राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजनाएं, एसीएस कृषि कमांड एरिया डवलपमेंट व जल उपयोगिता विभाग, इंदिरा गांधी नहर विभाग
अपर्णा अरोरा: अध्यक्ष राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
कुलदीप रांका: अध्यक्ष राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, एसीएस बाल अधिकार विभाग
श्रेया गुहा: महानिदेशक एचसीएम, आरआईपीए व पदेन,एसीएस प्रशिक्षण
आनंद कुमार: एसीएस न्याय विभाग, सैनिक कल्याण विभाग
अजिताभ शर्मा: अध्यक्ष रीको
आलोक गुप्ता: अध्यक्ष राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेट, प्रमुख सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
हेमंत कुमार गेरा: अध्यक्ष ग्रामीण गैर-कृषि क्षेत्र विकास एजेंसी (रूडा), राजस्थान कर बोर्ड अजमेर, प्रशासक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, संभागीय आयुक्त अजमेर
वैभव गलरिया: अध्यक्ष राजस्थान आवास बोर्ड, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो रेल निगम लिमिटेड, प्रबंध निदेशक राजस्थान मेट्रो रेल निगम लिमिटेड
डॉ. कृष्णकांत पाठक: सचिव देवस्थान विभाग
डॉ. जोगाराम: सचिव एवं आयुक्त पंचायतीराज एवं आवासीय आयुक्त नई दिल्ली

इनके पास भी अतिरिक्त प्रभार

इनके अलावा 37 आइएएस और हैं, जिनके पास भी विभाग, बोर्ड व आयोग के अलावा अन्य पद का अतिरिक्त कार्यभार है।