3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किरोड़ी लाल ने कहा- ‘हमने किसी को धमकाया नहीं’, बीज और उर्वरकों की जांच जारी, एक्शन होगा

Kirodi Lal Meena: मंत्री ने कहा कि मिलावटखोरी से उपभोक्ताओं और किसानों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। उन्होंने कहा 'एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है।'

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

Jun 09, 2025

Kirodi lal Meena

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (फाइल फोटो-पत्रिका)

जयपुर। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने रविवार को कृषि उत्पादों में मिलावट के मुद्दे पर खुलकर बोले। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को हानिकारक पदार्थों को मिलाने के खिलाफ चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

मंत्री ने कहा कि मिलावटखोरी से उपभोक्ताओं और किसानों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। उन्होंने कहा 'एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है।' इसी तरह के कुछ लोग हैं, जो बीजों और उर्वरकों में मिलावट का काम करते हैं। इसी वजह से इस पूरे तंत्र का अपमान हो रहा है। इस दौरान मंत्री मीना ने व्यापारियों को इस तरह की गलत प्रथाओं में शामिल होने के खिलाफ चेतावनी दी। कहा कि जो भी इस तरह के कामों में शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लिए जा रहे नमूने

मंत्री ने बताया कि प्रदेश में बीज और उर्वरकों की जांच की जा रही है और नमूने एकत्र किए जा रहे हैं। लैब में विश्लेषण के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मीना ने कहा, 'किसानों के बीच कुछ मुट्ठीभर लोग जहर मिलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे हम बीमार हो जाएंगे। किसानों की जमीन भी बंजर हो जाएगी और किसान पूरी तरह कर्ज में डूब जाएगा।

मंत्री ने कहा- एक मछली तालाब कर देती है गंदा

किरोड़ी लाल ने कहा कि 'मैं व्यापारी भाइयों से कहना चाहता हूं कि जिस तरह एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है, वैसा ही कुछ उनके हलकों में भी हो रहा है। मैंने कुछ दिनों तक जो कदम उठाए, उस दौरान हमने किसी को धमकाया नहीं है। हमने जांच शुरू कर दी है। व्यापारियों से बीज और खाद के नमूने लिए जा रहे हैं। जांच में जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।'

मंत्री ने बताई सरकार की प्रतिबद्धता

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने कहा कि कृषि उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को हानिकारक प्रथाओं से बचाने के लिए सरकार प्रतिबद्धत है। हाल में रही कार्रवाइयों का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना है।

यह भी पढ़ें : किरोड़ी लाल के बाद अब कृषि विभाग ने भरी हुंकार, बीज भंडारों पर धड़ाधड़ छापा, दुकानदारों में हड़कंप