
,,
जयपुर/आंतेला. जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक उमेश दत्ता एवं पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के निर्देश पर नेशनल हाईवे पर दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोटपूतली एएसपी विद्या प्रकाश व विराटनगर डीएसपी सुरेन्द्रकुमार कृष्णियां के सुपरविजन में भाबरू थाना प्रभारी अतरसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान परिवहन निगम और हरियाणा रोडवेज बस के चालक व परिचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है तथा पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर लिया है।
थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारिर्यो के निर्देश पर भाबरू थाना पुलिस ने दिल्ली से जयपुर की तरफ जाने वाले राजमार्ग पर नाकाबंदी के दौरान राजस्थान रोडवेज व हरियाणा रोडवेज के चालक बसों को एक दूसरी बस को ओवर टेक करने की होड़ में तेज गति व लापरवाही पूर्वक दौड़ा रहे थे। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बसों को रुकने का इशारा किया। बावजूद चालकों ने बसों को नहीं रोका। जिस पर पुलिस ने वाहन से पीछा कर आगे जाकर बसों को रोका। इस कार्रवाई के दौरान बस चालक व परिचालकों ने पुलिस जाप्ता के साथ अभद्रता की और मरने मारने की धमकी दी।
जिस पुलिस ने वाहन चालकों के विरूद्व कार्रवाई करते हुए राजस्थान रोडवेज चालक बनार थाना पनियाला निवासी पचास वर्षीय सुमेर सिंह पुत्र हरिसिंह, हरियाणा रोडवेज चालक लहरोठा थाना नारनौल निवासी पैतीस वर्षीय आशीष कुमार पुत्र संतोष कुमार, राजस्थान रोडवेज परिचालक दहमी थाना बहरोड निवासी अनूप यादव पुत्र धनपत सिंह, हरियाणा रोडवेज परिचालक इकबालपुर नंगली थाना नागल चौधरी योगेश कुमार पुत्र उमराव सिंह को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस राजस्थान रोडवेज व हरियाणा रोडवेज बसों को भी जब्त कर लिया।
बसों में सवार यात्रियों को दूसरी बसों में बिठाकर किया रवाना
पुलिस ने बताया कि दोनों बसों में सवार यात्रियों को राजस्थान रोडवेज व हरियाणा रोडवेज की दूसरी बसों में बिठाकर गन्तव्य स्थान के लिए रवाना किया। इस दौरान यात्रियों को वाहनों का काफी इंतजार करना पड़ा और गन्तव्य स्थान तक पहुंचने में देरी हुई।
टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा
पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल ने पुलिस टीम का हौसला अफजाई के लिए थाना प्रभारी अतर सिंह, एएसआई लक्ष्मण सिंह, कास्टेबल अ्रजय कुमार, कास्टेबल सहमाल, कास्टेबल अनिल सिंह, कास्टेबल योगेश कुमार, कास्टेबल राजेश कुमार को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की घोषणा की है।
Published on:
12 Oct 2022 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
