Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘महेश जोशी की गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध का उदाहरण’, अशोक गहलोत ने BJP पर साधा निशाना, टीकाराम जूली भी बोले

Jal Jeevan Mission Scam : जल जीवन मिशन घोटाले के तहत राजस्थान के पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया। इस पर कांग्रेस के दो दिग्गज नेता अशोक गहलोत व टीकाराम जूली ने बड़ी प्रतिक्रियाएं दीं।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Ashok Gehlot targeted BJP Mahesh Joshi Arrest is an Example of Political Vendetta Tikaram Jully said

Jal Jeevan Mission Scam : जल जीवन मिशन घोटाले तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने राजस्थान के पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है। महेश जोशी की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के दो दिग्गज नेता अशोक गहलोत व टीकाराम जूली ने अपनी नाराजगी जताते हुए भाजपा और भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने अपने सोशल अकाउंट X पर लिखा कि भाजपा का एक्सटॉर्शन डिपार्टमेंट बन चुके ED द्वारा पूर्व मंत्री महेश जोशी की गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध का उदाहरण है।

ED का भावनात्मक रूप से तोड़ने का प्रयास - अशोक गहलोत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने आगे लिखा कि यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर की गई है जब उनकी पत्नी करीब 15 दिन से जयपुर के एक अस्पताल में बेहोशी की हालत में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं। उनकी इच्छा थी कि इस मुश्किल परिस्थिति से निकलने के बाद ED को बयान दें। यह उन्हें भावनात्मक रूप से तोड़ने का प्रयास है जिससे उनसे मनमुताबिक बयान लिए जा सकें।

हमें जायज कार्रवाई पर कोई ऐतराज नहीं - टीकाराम जूली

कांग्रेस विधायक और राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED द्वारा पूर्व मंत्री महेश जोशी को गिरफ्तार किए जाने पर कहा, ये लोग जिस प्रकार कार्रवाई कर रहे हैं, ऐसा लगता है जैसे ED को विपक्षी पार्टियों के लिए बनाया गया है। हमें जायज कार्रवाई पर कोई ऐतराज नहीं है लेकिन नाजायज कार्रवाई करना गलत है।

यह भी पढ़ें :Jal Jeevan Mission Scam : 28 अप्रेल को फिर कोर्ट में पेश होंगे महेश जोशी, जानें क्या है जल जीवन मिशन घोटाला?

पत्नी के ठीक होने के बाद भी हो सकती थी कार्रवाई

टीकाराम जूली ने कहा कि महेश जोशी की पत्नी पिछले 15 दिनों से एडमिट हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पत्नी के ठीक होने के बाद भी कार्रवाई की जा सकती थी।

28 अप्रेल को कोर्ट में पेश होंगे महेश जोशी

जल जीवन मिशन घोटाले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के तहत राजस्थान के पूर्व जलदाय मंत्री महेश जोशी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया। कोर्ट ने महेश जोशी को ईडी की रिमांड पर सौंप दिया। अब 28 अप्रेल को फिर कोर्ट में महेश जोशी पेश होंगे।

यह भी पढ़ें :खुशखबर, राजस्थान को सिंधु नदी का पानी मिलने की उम्मीद जगी, चर्चाएं हुई तेज