
जयपुर।
राजस्थान विधानसभा में आज कांग्रेस विधायक रफीक खान ने अपनी ही पार्टी के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल का जमकर महिमामंडन किया। एमएलए खान ने मंत्री धारीवाल को 'विकास पुरुष' और 'आधुनिक जयपुर के निर्माता' तक का तमगा दे डाला। इस दौरान भाजपा विधायकों ने कांग्रेस एमएलए की चुटकी ली और सदन में ठहाके भी लगे।
विधायक रफीक खान ने जयपुर के इतिहास का ज़िक्र करते हुए कहा कि जयपुर को सवाई जयसिंह ने बनवाया था, तो इसके निर्माण में विद्याधर जी की भूमिका और योगदान को भी नहीं भुलाया जा सकता। उन्हीं के विज़न के कारण जयपुर का निर्माण हुआ। वहीं मिर्जा इस्माइल ने इस शहर को नया रूप दिया। लेकिन आजादी के बाद किसी ने यूडीएच को लेकर नए आयाम दिए तो वो नाम है, शांति धारीवाल।
एमएलए रफीक खान ने कहा, 'मंत्री धारीवाल और उनके यूडीएच विभाग को ना केवल जयपुर को, बल्कि पूरे राजस्थान के शहरों को नया रूप दिया। आधुनिक जयपुर के निर्माण का श्रेय अगर जाता है तो वो जाता है मंत्री शांति धारीवाल को। उन्होंने कहा कि वर्ष 1998 से 2003 के कार्यकाल के दौरान जयपुर के विकास की नई शुरुआत हुई। कांग्रेस के राज में जयपुर का नव निर्माण हुआ। सेंट्रल पार्क भी बचा रहा।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि यूडीएच मंत्री के कारण ही जयपुर शहर से 2300 बीघा भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई। कामयाबी ऐसे ही नहीं मिलती, बल्कि काम करने पड़ते हैं। खान ने बताया कि जयपुर में जवाहर नगर कच्ची बस्ती है जिसकी वजह से जाम की स्थिति बनती थी, लेकिन यूडीएच मंत्री धारीवाल ने समस्या का हल कर दिया। आम आदमी को पट्टे देने का काम भी उन्हीं के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किया।
कांग्रेस एमएलए रफीक खान जब मंत्री शांति धारीवाल को लेकर तारीफों के पल बांध रहे थे, तब भाजपा के विधायक उनकी चुटकी ले रहे थे। जब रफीक खान ने धारीवाल को 'विकास पुरुष' कहकर संबोधित किया तब विधायक रामलाल शर्मा ने चुटकी ली और कहा, 'धारीवाल जी से कोई काम हो, तो वैसे ही बोल दो।' इस बात पर खान समेत सभी विधायकों के चेहरों पर हंसी फूट पड़ी।
Published on:
15 Mar 2023 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
