25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

अमित शाह से मिले हनुमान बेनीवाल, आगामी उपचुनाव को लेकर BJP और RLP बनी सहमति

Rajasthan Assembly By Election 2019 - नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

Google source verification

जयपुर/नई दिल्ली। rajasthan assembly by election 2019 – नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में BJP अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah ) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अमित शाह से प्रदेश के राजनीतिक हालात और उपचुनावों को लेकर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक बैठक में दोनों नेताओं के बीच आगामी उपचुनाव में भाजपा और राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी ( RLP ) के एक-एक सीट पर चुनाव लड़ने पर सहमति बन गई है।

 

जगन गुर्जर के एनकाउंटर की मांग
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को डकैत जगन गुर्जर को मुठभेड़ ( Jagan Gurjar Encounter ) में मार गिराने की मांग लोकसभा में की। उन्होंने शून्यकाल में डकैत जगन के मामले में केंद्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की। बेनीवाल ने कहा कि जिस प्रकार वीरप्पन को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के सहयोग से मुठभेड़ में मार गिराया था ठीक उसी प्रकार जगन गुर्जर को भी मारना चाहिए जिससे अपराधियों में कानून का खौफ हो।

 

सांसद ने कहा कि यह बड़ी शर्म की बात है आजादी के 70 साल बाद भी ऐसे डकैत महिलाओं को निर्वस्त्र कर खौफ फैला रहे है। इससे आसपास के क्षेत्र में पलायन हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत इस मामले में कार्रवाई करते हुए चंबल के बीहड़ में राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की ओर से घेरकर मार गिराना चाहिए। जिससे आमजन को इस डकैत के भय से छुटकारा मिले।

 

राजस्थान में लगातार बढ़ रहा अपराध का ग्राफ
बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में अशोक गहलोत कानून व्यवस्था के मामले में असफल हो चुके है। अलवर गैंगरेप के बाद लगातार अपराध का ग्राफ राजस्थान में बढ़ रहा है। लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस सरकार के मंत्री और विधायक जानबूझकर जनता को परेशान कर हार का बदला ले रही है।