
जयपुर।
राजस्थान विधानसभा के सदन में 'लाल डायरी' लहराकर हंगामा करने वाले बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा आज अपने समर्थकों के साथ झुंझुनू में ऊंट गाडा रैली निकालेंगे। झड़ाया बालाजी मंदिर से निकाली जाने वाली ये यात्रा आसपास के क्षेत्रों के गांव-ढाणियों से होकर गुजरेगी।
गुढ़ा ने बताया कि मंगलवार से जनता के बीच में गांव-गांव व ढाणी-ढाणी जाकर उनके साथ हुए अन्याय व अत्याचार से लोगों को रूबरू कराऊंगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सच्चाई सभी को बताऊंगा।
पहले भी शुरुआत इसी मंदिर से
पूर्व राज्य मंत्री गुढ़ा ने इससे पूर्व भी 17 अगस्त 2018 को झडाया नगर बालाजी से ऊंट गाड़ी यात्रा निकाली थी। इसके अलावा एक जनवरी 2023 को विकास पदयात्रा भी झड़ाया बालाजी मंदिर से शुरू की थी।
विज्ञापन में राज्य मंत्री पद बरकरार
इस रैली को लेकर जारी हुए विज्ञापन में भी गुढ़ा को राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री बताया गया है। रैली के विज्ञापन में बताया गया है कि ये ऊंट गाडा रैली महिलाओं के सम्मान के समर्थन में निकाली जा रही है।
...इधर क्राइम रेकॉर्ड की मांगी जानकारी
मंत्री पद से बर्खास्त होने के बाद राजेंद्र गुढ़ा के क्राइम रेकॉर्ड की जानकारी जयपुर के उच्चाधिकारियों ने गुढ़ागौड़जी थाने से मांगी है। राजेंद्र गुढ़ा की गुढ़ागौड़जी थाने में हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। अलग अलग धाराओं में करीब 23 मामलों का रेकॉर्ड है। काफी मामलों में गुढा बरी हो चुके हैं। नीमकाथाना में अपहरण के मामले में अभी जांच चल रही है।
गुढागौड़जी थानाधिकारी वीरसिंह गुर्जर ने बताया कि हमसे कोई रेकॉर्ड नहीं मांगा गया है। एसपी श्याम सिंह का कहना है कि यह अफवाह है। रेकॉर्ड पहले से ही पुलिस के पास है, मांगने की कहां जरूरत है।
‘लाल डायरी’ पर राजस्थान से दिल्ली तक सियासत तेज
राजस्थान में बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के लाल डायरी के आरोपों को भाजपा ने बड़ा मुद्दा बनाते हुए सोमवार को दो केंद्रीय मंत्रियों से प्रेस कांफ्रेंस कराकर गहलोत सरकार को घेरा। विधानसभा में गुढ़ा के लाल डायरी लहराने के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और स्मृति ईरानी ने कहा कि राजस्थान की जनता लाल डायरी का राज जानना चाहती है। जिस लाल डायरी का जिक्र गुढ़ा कर रहे हैं, उसके विषय में मुख्यमंत्री को पूरा खुलासा करना चाहिए। शेखावत ने लाल डायरी में गहलोत सरकार के कई मंत्रियों के भ्रष्टाचार के राज दर्ज होने का दावा करते हुए कहा कि इसके तार दिल्ली में आलाकमान तक जुड़े हुए हैं।
कब बरामद हुई थी डायरी?
शेखावत ने बताया कि वर्ष 2020 में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान लाल डायरी बरामद हुई थी। पुलिस की मिलीभगत से गुढ़ा ने जाकर इनकम टैक्स के अधिकारियों से डायरी छीन ली थी। डायरी में गहलोत साहब के बहुत सारे राज छिपे थे। डायरी का रहस्य जिस दिन खुलेगा, उस दिन बड़ा हंगामा होगा।
इतिहास की सबसे भ्रष्ट किताब बनेगी: भाजपा
भाजपा ने विधानसभा के बाहर लाल डायरी का एक कवर जारी किया, जिस पर लिखा था ‘ भ्रष्टाचार कृत लाल किताब’। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित कई नेताओं ने किताब का यह कवर जारी किया। राठौड़ ने कहा कि लाल डायरी में यदि तनिक भर भी सत्यता है तो यह राजस्थान के इतिहास की सबसे भ्रष्ट ‘लाल किताब’ बनेगी।
Published on:
25 Jul 2023 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
