5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव में उठेंगे स्थानीय मुद्दे, जानिए भाजपा क्या कर रही है प्लानिंग

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने चुनाव के हिसाब से काम करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में सरकार अपने काम के प्रचार के साथ महंगाई राहत कैम्प के जरिए लाभान्वितों तक पहुंच रही है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

May 22, 2023

विधानसभा चुनाव में उठेंगे स्थानीय मुद्दे, जानिए भाजपा क्या कर रही है प्लानिंग

विधानसभा चुनाव में उठेंगे स्थानीय मुद्दे, जानिए भाजपा क्या कर रही है प्लानिंग

Rajasthan Assembly Election 2023 राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने चुनाव के हिसाब से काम करना शुरू कर दिया है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। ऐसे में सरकार अपने काम के प्रचार के साथ महंगाई राहत कैम्प के जरिए लाभान्वितों तक पहुंच रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में भाजपा जनविरोधी नीतियों के जरिए सरकार को घेरने में लगी है।

मगर इस बार के चुनाव में भाजपा स्थानीय मुद्दों को हवा देगी। राष्ट्रीय मुद्दों पर भाजपा को हिमाचल, कर्नाटक और पंजाब में करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पार्टी इस बार राष्ट्रीय मुद्दों से ज्यादा स्थानीय मुद्दों को तरजीह देगी। पिछले दिनों प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर चर्चा की गई। आने वाले दिनों में पार्टी सरकार को घेरने की तैयारी में है।

राजस्थान के चुनाव में छाएंगे ये मुद्दे

राजस्थान का चुनाव इस बार कई मुद्दों पर लड़ा जाएगा। मगर चार—पांच मुद्दे ऐसे हैं, जिन पर भाजपा का फोकस रहेगा। पेपर लीक भी ऐसा मुद्दा है, जिसे पार्टी चुनाव में मजबूती के साथ उठाएगी। राजस्थान में रीट, एसआई भर्ती परीक्षा सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए है। इस मुद्दे पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सड़क पर उतरकर विरोध—प्रदर्शन भी किया। अब पार्टी विधानसभा चुनाव में इसे मुद्दा बनाएगी।

यह भी पढ़ें:-सुभाष महरिया की भाजपा में एंट्री, अगला नंबर किसका

अपराध और भ्रष्टाचार को भुनाएगी भाजपा

पिछले साढ़े चार साल में राजस्थान में अपराधों में जबर्दस्त उछाल आया है। खासकर महिला, दलितों के साथ अपराधों में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा गैंगस्टर्स ने उत्पात मचा रखा है। वहीं भ्रष्टाचार की बात की जाए तो एसीबी लगातार भ्रष्ट कार्मिकों को पकड़ रही है। इस मुद्दे को भी भाजपा भुनाएगी। भाजपा नेता जनता के बीच जाकर इन घटनाओं के पीछे की वजह से लोगों को अवगत कराएंगे।

जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों का बरी होना भी बनेगा मुद्दा

13 मई, 2008 को हुए जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपियों के कोर्ट से बरी होने का मामला भी भाजपा चुनाव में उठाएगी। भाजपा ने सरकार पर तुष्टिकरण के आरोप लगाए हैं और जनता के बीच संदेश दिया जा रहा है कि कमजोर पैरवी की वजह से आरोपी बरी हुए हैं। भाजपा की निगरानी में सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर अपील भी की गई है। यह मामला भी चुनाव में बड़ा मुद्दा बनेगा।