
Rajasthan Assembly Election 2023 : जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने अपने दो और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने करौली से रवीन्द्र मीणा और खेतड़ी से मनोज घुमरिया को टिकट दिया है। बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि इससे पहले धौलपुर, नगर और नदबई से पार्टी ने उम्मीदवार घोषित के किया था। बसपा सभी दो सौ सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है, लेकिन अभी शुरुआत में बड़ी लिस्ट जारी नहीं कर रही है।
करौली से 2018 में बसपा के टिकट पर लाखन मीणा जीते थे जो बाद में कांग्रेस में चले गए। वहीं खेतड़ी से इस बार बसपा ने पूर्व विधायक पूरणमल सैनी का टिकट काट दिया है और मनोज घुमरिया को उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि बसपा ने पहले तीन प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है। इनमें धौलपुर शहर, नगर और नदबई विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों नामों की घोषणा की थी। धौलपुर से रितेश शर्मा, नगर से खुर्शीद अहमद और नदबई से खेमकरण तौली को पार्टी टिकट दे चुकी है।
Published on:
09 Aug 2023 07:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
