10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election: बसपा निकली आगे, तीन सीटाें पर प्रत्याशी घोषित किए

Rajasthan Assembly Election 2023 candidates first list released : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए इस राजनीतिक दल का 'धमाका', जारी कर डाली प्रत्याशियों की पहली सूची

2 min read
Google source verification
rajasthan assembly election 2023 BSP released candidates first list

Rajasthan Assembly Election 2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखें भले ही अभी घोषित नहीं हुई हैं, लेकिन राजनीतिक दलों ने अभी से ही अपने प्रत्याशी घोषित करने शुरू कर दिए हैं। प्रत्याशी घोषित करने की इस दौड़ में सुप्रीमो मायावती की बसपा पार्टी, कांग्रेस और भाजपा सहित तमाम अन्य राजनीतिक दलों को पीछे छोड़ती हुई सबसे आगे निकल गई है। बसपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करते हुए सभी को चौंका दिया है।

मायावती की मंज़ूरी, पहली सूची जारी
सुप्रीमो मायावती की मुहर लगने के बाद राजस्थान में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने 'पत्रिका' को बताया कि पहली सूची में फिलहाल तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। इनमें धौलपुर शहर, नगर और नदबई विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का चयन फाइनल किया गया है।

ये प्रत्याशी उतरेंगे चुनाव मैदान में
बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया कि धौलपुर से रितेश शर्मा, नगर से खुर्शीद अहमद और नदबई से खेमकरण तौली को पार्टी ने पार्टी के सिम्बल से चुनाव लड़ाना तय किया है। यही तीनों प्रत्याशियों अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी पद का ज़िम्मा भी संभालेंगे।

जल्द घोषित करेंगे शेष प्रत्याशी
बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने 'पत्रिका' से बातचीत में बताया कि जैसे-जैसे प्रत्याशियों को विभिन्न मापदंडों पर परखकर फाइनल किया जाएगा वैसे-वैसे नामों की घोषणा करते चले जाएंगे। कोशिश है कि प्रत्याशियों का जल्द से जल्द चयन कर लिया जाए ताकि उन्हें चुनाव संबंधी तैयारियों के लिए वक्त मिल सकेगा।

लड़ेंगे 200 पर, फोकस 60 पर
बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान् सिंह बाबा का कहना है कि वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में सभी 200 विधानसभा सीटों पर बसपा अपने प्रत्याशी उतारेगी। हालांकि जो प्रमुख फोकस है वो उन 60 विधानसभा सीटों पर है, जहां बहुजन समाज के लोगों का प्रभुत्व है और पार्टी की पकड़ भी मजबूत है।

इन ज़िलों पर रहेगा फोकस
प्रदेशाध्यक्ष भगवान् सिंह बाबा के अनुसार हर बार की तरह इस बार भी बसपा का फोकस भरतपुर, धौलपुर, करौली अलवर, सवाई माधोपुर, दौसा, सीकर, झुंझुनू, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, बाड़मेर, जालोर और सिरोही ज़िलों के विधानसभा क्षेत्र हैं। इन क्षेत्रों में मजबूत और जिताऊ प्रत्याशी चयन की कवायद की जायेगी। फिलहाल कार्यकर्ताओं को सक्रीय करने की कवायद जारी है।

राजेंद्र गुढ़ा की हमेशा के लिए 'नो एन्ट्री'

गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को लेकर मायावती की बसपा ने भी सख्त रुख दिखाना शुरू कर दिया है। बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान् सिंह बाबा ने कहा है कि बसपा पार्टी अब किसी भी सूरत में राजेंद्र गुढ़ा को वापस नहीं लेगी। साथ ही उनके साथ बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए अन्य पांच विधायकों को भी टिकट तो दूर की बात बसपा में एन्ट्री ही नहीं दी जाएगी।

बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह ने गुढ़ा मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार पार्टी के साथ विश्वासघात किया है। कांग्रेस ने उन्हें पद और पैसे का लालच देकर खरीदा था। उनके बार-बार इस तरह के कृत्य से बसपा की छवि को नुक्सान पहुंचा और वोटर्स ऐसे नेताओं को लेकर सवाल उठाने लगे।

बसपा प्रदेशाध्यक्ष ने घोषणा करते हुए कहा कि अब न तो राजेंद्र गुढ़ा को और ना ही उनके साथ बसपा छोड़कर गए पांच अन्य विधायकों को बसपा में शामिल कर टिकट दिया जाएगा। इस बारे में केंद्रीय संगठन से भी सख्त दिशा-निर्देश मिले हुए हैं।