22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023: सीएम गहलोत ने विधानसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा, जानिए क्या है उनका ‘मिशन 156’

Rajasthan Assembly Election 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा है कि बार-बार राजस्थान में सरकार गिराने के प्रयास में कामयाब नहीं होने से बदले की आग लगी हुई और षड़यंत्र रचे जा रहे है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Assembly Election 2023 : CM Ashok Gehlot Mission 156

Rajasthan Assembly Election 2023 : जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा है कि बार-बार राजस्थान में सरकार गिराने के प्रयास में कामयाब नहीं होने से बदले की आग लगी हुई और षड़यंत्र रचे जा रहे है। सीएम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब देगी और कांग्रेस सरकार को रिपीट की मोहर लगाकर बीजेपी को सबक सिखाएगी।

गहलोत ने चुनाव पर्यवेक्षक एवं पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में सरकारें गिराईं गई लेकिन राजस्थान में उनकी नहीं चली। राजस्थान में सरकार गिराने का षड़यंत्र विफल कर दिया गया, यहां प्रदेशवासियों के आशीर्वाद से पीएम मोदी और अमित शाह की इच्छा पूरी नहीं हुई।

उन्होंने कहा कि एक बार सरकार गिराने में कामयाब नहीं हुए तो बाद में और प्रयास किया गया, लेकिन फिर भी सफल नहीं हो पाए। इस कारण आज भी उनके दिलों में आग लगी हुई है, इसलिए वो चुनाव में इसका बदला लेने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कारण मोदी राजस्थान के छह दौरे कर चुके हैं और शाह भी कोई कमी नहीं रख रहे हैं और गृह मंत्रालय में बैठकर षड़यंत्र रचे जा रहे हैं। हमें मालूम है, इस बात की हमें जानकारी है। ये तमाम बातें हमारे जेहन में है, हम बता देंगे कि राजस्थान में सरकार गिराने का प्रयास किया गया था, गिरा नहीं पाए हो। प्रदेश की जनता ने हर वक्त हमारा साथ दिया।

यह भी पढ़ें : 'मोदी जी मुझे मित्र कहते हैं और उसी आड़ में छुरी चलाते हैं', जानें सीएम गहलोत की 10 बड़ी बातें

सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में भी प्रदेशवासियों ने साथ दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों ने तय कर लिया है कि सरकार गिराने के लिए जिस रूप में इन्होंने षड़यंत्र किया जिसे विफल कर दिया गया और इस बार जनता सरकार को रिपीट पर मुहर लगाएगी ताकि इनको सबक मिले। गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है, इसलिए सबक सिखाने का मौका राजस्थान में आया है और मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार प्रदेशवासी इन्हें सबक सिखाएंगे।

यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, बलात्कार और छेड़छाड़ के आरोपियों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता चाहे कितनी ही लच्छेदार बातें कर ले या अन्य प्रयास कर ले लेकिन हमारी सरकार के स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, सोशल सेक्युरिटी में जो काम हुए है। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा में जो महंगाई, बेरोजगारी, प्रेम एवं भाईचारा सहित जो मुद्दे थे, उनको लेकर हम चल रहे हैं और चुनाव में अवश्य कामयाब होंगे। यह संकल्प बैठक में लिया गया और इसी आधार पर आगे बढ़ेगे और सरकार रिपीट होगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी और इस बार 156 सीटें जीतने का लक्ष्य है और हम सब एकजुट है और सब मिलकर मिशन 156 को पूरा करेंगे।