7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP का ‘मिशन राजस्थान’ : अजमेर पर बढ़ रहा फोकस, पीएम मोदी के बाद अब ये सीनियर लीडर दो दिन करेंगे कैंप

Rajasthan Assembly Election 2023 Latest News and Updates : भाजपा का 'मिशन राजस्थान', अजमेर पर बढ़ रहा फोकस, पीएम मोदी के बाद अब ये सीनियर लीडर दो दिन करेंगे कैंप

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Assembly Election 2023 Congress BJP Senior leaders visit

जयपुर।

प्रदेश भाजपा अपने 'मिशन राजस्थान' को धार देने में जुटी है। इसका अंदाज़ा केंद्रीय स्तर के नेताओं के लगातार लग रहे दौरों को देखकर लगाया जा सकता है। इसी क्रम में राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह आज राजस्थान प्रवास पर हैं। वे आज और कल अजमेर प्रवास पर पुष्कर और केकड़ी में कार्यकर्ताओं से रु-ब-रु होकर उन्हें रिचार्ज करेंगे।

जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह आज दोपहर 12 बजे पुष्कर पहुंचेंगे जहां वे संयुक्त मोर्चा सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर साढ़े 3 बजे वे मसूदा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में भाग लेंगे।

इसी तरह से रविवार 18 जून को वे नव गठित ज़िले केकडी जाकर स्थानीय वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। दोपहर बाद विजयनगर में सोशल मीडिया टीम के कार्यकर्ताओं की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

शाह-नड्डा दौरे भी प्रस्तावित
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रदेश प्रवास भी आगामी दिनों में रहेंगे। शाह 27 जून को राजस्थान प्रवास पर उदयपुर आएंगे। वे यहां केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर आठ विधानसभा क्षेत्रों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाह के बाद नड्डा का दौरा भी प्रस्तावित है।