
Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस 156 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, लेकिन अब तक उन नेताओं को लेकर पार्टी ने दूरी बना रखी है जिन्होंने आलाकमान या फिर वरिष्ठ नेताओं को लेकर बयानबाजी की थी। ऐसे दो नेताओं के टिकट काटे जा चुके हैं। वहीं तीन-चार नेताओं को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है।
राज्य की कांग्रेस सरकार पर आए सियासी संकट के समय गहलोत-पायलट गुट के कई नेता आलाकमान के साथ ही वरिष्ठ नेताओं को लेकर मुखर हुए थे। उस समय खूब बयानबाजी की थी। इसको अब आलाकमान ने गंभीरता से लेते हुए ऐसे नेताओं के टिकट काट दिए गए हैं या फिर निर्णय लंबित रखा है।
इनके टिकट कटे: पार्टी ने जिनके टिकट काटे हैं, उनमें बसेड़ी विधायक खिलाड़ी बैरवा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लेकर बयानबाजी की थी। वहीं सांगोद विधायक भरत सिंह कुंदनपुर राज्य के एक मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री व आलाकमान को खूब पत्र लिखे, वहीं राज्य सरकार के कामकाज को लेकर भी पत्रों में खिंचाई की थी।
अभी ये टिकट के इंतजार में: चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने मुख्यमंत्री को लेकर बयानबाजी की की थी। वहीं मंत्री महेश जोशी, शांति धारीवाल (कोटा उत्तर) ने आलाकमान के निर्णय के खिलाफ विधायकों की समानांतर बैठक बुलाई और बयानबाजी की थी। इनका साथ अजमेर उत्तर से टिकट मांग रहे आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने दिया था। ऐसे में अभी सभी इंतजार में हैं।
44 सीटों पर अभी इंतजार: कांग्रेस 200 में से 156 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। लेकिन 44 सीटों पर अभी मंथन चल रहा है। इनमें से 4 से 5 सीट कांग्रेस सहयोगी दलों के लिए छोड़ सकती है। ऐसे में अभी कांग्रेस करीब 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। इनमें आधी से ज्यादा सीटों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। वहीं करीब 15 सीटों को होल्ड पर रखा गया है।
Published on:
02 Nov 2023 07:29 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
