पंकज वैष्णव/डूंगरपुर. दोपहर होते-होते धूप सताने लगी थी। ओबरी, घाटा का गांव, खुमानपुर और जोगपुर मोड होते हुए सागवाड़ा रोड पकड़ा। यहीं से शुरू होता है सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र। एक रास्ता पीठ, झोसावा होकर भी जाता है, लेकिन हमने ज्यादा से ज्यादा गांवों तक पहुंचने के लिए बीच का रास्ता चुना। खूंटवाड़ा, खडग़दा में मोरण नदी पुल से भी गुजरे। रास्ते में पानी की कमी साफ दिख रही थी। जोगपुर मोड़ से स्टेट हाईवे मिलते ही गाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली।