हरेन्द्रसिंह बगवाड़ा/जोधपुर. देश के किसी भी इलाके में क्यों न चले जाओ, प्रवेश करते ही शहर की तासीर समझ में आ जाती है। मसलन ये इलाका किसी आम जनप्रतिनिधि का है या फिर किसी वीआईपी का! जोधपुर शहर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र का हाल भी यही है। इलाके में प्रवेश करते ही पता चल जाता है कि यहां बात दूसरे इलाकों से कुछ अलग है। जोधपुर जिले के तमाम हिस्सों से अलग तस्वीर। क्षेत्र में किसी से भी बात कर लें, विकास की गाथा सुनाते-सुनाते न थकेगा और न ही रुकेगा। कारण भी साफ है, सरदारपुरा कांग्रेस के दिग्गज अशोक गहलोत का विधानसभा क्षेत्र जो ठहरा।