1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : जेपी नड्डा के भरतपुर पहुंचने से ऐन पहले बवाल, हेलीकॉप्टर लेंडिंग एरिया से आई ये बड़ी खबर

Rajasthan Assembly Election 2023 JP Nadda Bharatpur Visit Latest News : जेपी नड्डा के भरतपुर पहुंचने से ऐन पहले बवाल, हेलीकॉप्टर लेंडिंग एरिया से आई ये बड़ी खबर

4 min read
Google source verification
Rajasthan Assembly Election 2023 JP Nadda Bharatpur Visit Latest News

जयपुर।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एक दिन के राजस्थान प्रवास पर भरतपुर में रहेंगे। वे यहां पार्टी के नए जिला मुख्यालय के उद्घाटन से लेकर नदबई में आयोजित आमसभा में शामिल होंगे और इसके बाद वापस नई दिल्ली लौट जाएंगे। वहीं कल शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उदयपुर प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करेंगे।

तीन दिन, तीन दिग्गजों का प्रवास
केंद्रीय स्तर के तीन बड़े भाजपा नेताओं का तीन दिन का कार्यक्रम जारी है। बुधवार को जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर प्रवास पर रहे, तो वहीं नड्डा आज भरतपुर और शाह कल उदयपुर प्रवास पर आ रहे हैं। चुनावी वर्ष होने के चलते आने वाले दिनों में अभी कुछ और वरिष्ठ नेताओं के राजस्थान आने का सिलसिला जारी रहेगा। इनमें मोदी सरकार के मंत्री और केंद्रीय भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे।

इससे पहले बीते दिनों 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर से राजस्थान में चुनावी शंखनाद किया था। उसके बाद से भाजपा पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आक्रामक रणनीति के तहत काम कर रही है।

पहले उद्घाटन, फिर सभा
जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भरतपुर पहुंचकर सबसे पहले पार्टी के नए बने जिला कार्यालयों का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। वे भरतपुर के काली बगीची में स्थानीय जिला कार्यालय के उद्घाटन के अलावा इसी कार्यक्रम से जैसलमेर कार्यालय का वर्चुअल शुभारंभ और बाड़मेर कार्यालय का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे।

नए जिला कार्यालयों के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद वे नदबई जाएंगे जहां कृषि उपज मंडी में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान वे अपने भाषण से कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा का संचार कर चुनावी मिशन में जुट जाने का आह्वान करेंगे।

रास्ता खुदवाने को लेकर गर्माया माहौल
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भरतपुर पहुँचने से ठीक एक दिन पहले हेलीपैड के आस-पास हुई खुदाई के कारण सियासी माहौल गरमा गया। भाजपा नेताओं का आरोप है कि नड्डा की सभा स्थल से हेलीपेड के रास्ते को सरकार के इशारे पर खोदकर खलल डालने की कोशिश की गई है।

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित कई अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर हेलीपेड से सभा स्थल तक के रास्ते की दुर्दशा को साझा किया। नेताओं का आरोप है कि इस तरह की हरकत जानबूझकर की गई है और ये गहलोत सरकार की हताशा को दर्शाता है।

सीनियर नेताओं का लगा जमावड़ा
राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को देखते हुए प्रदेश भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं का आज भरतपुर में जमावड़ा लगा हुआ है। इनमें प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर सहित भरतपुर और आस-पास के क्षेत्रों के भाजपा विधायक और जनप्रतिनिधि शामिल हैं।

19 साल बाद आ रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष
जेपी नड्डा से पहले तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए भरतपुर आए थे। उस आयोजन के 19 वर्ष बाद फिर किसी भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का दौरा लगा है।

भाजपा के पास नहीं एक भी सीट

भरतपुर संभाग व भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की पकड़ कमजोर हैं, यहां भाजपा का एक भी विधायक नहीं है। भरतपुर संभाग में चार जिले और 19 विधानसभा सीटें हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में भरतपुर संभाग के चार में से तीन जिलों में भरतपुर, करौली और सवाईमाधोपुर में भाजपा एक भी सीट नहीं जीत सकी थी। धौलपुर में एक सीट से शोभारानी कुशवाह बीजेपी के टिकट पर जीत कर विधायक बनी थीं, लेकिन पार्टी विरोधी गतिविधियों और क्रॉस वोटिंग के कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

वहीं, भरतपुर संभाग में कांग्रेस के 16 विधायक हैं और भरतपुर से आरएलडी के एक विधायक सुभाष गर्ग हैं, जो गहलोत सरकार में मंत्री हैं। दो विधायक बसपा से जीते थे, लेकिन कांग्रेस में शामिल हो गए। इतना ही नहीं भरतपुर लोकसभा में आठ विधानसभा आती है। इसमें अलवर जिले की कठूमर विधानसभा समेत सभी आठ विधानसभाओं पर कांग्रेस का कब्जा है। ऐसे में नड्डा का यहां आना साफ संकेत है कि भाजपा 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव पर फोकस कर रही है, इससे चुनाव में यहां अधिक से अधिक सीटें जीतें जा सकें।

नड्डा से 'आप' के सवाल
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने जेपी नड्डा के प्रवास पर प्रतिक्रिया जारी की है। उन्होंने कहा, 'नड्डा जी, जितनी बार मोदी जी राजस्थान आते हैं, हर बार ERCP पूरा करने का वादा कर जाते है। उधर आपके केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जी जिन्होंने आज तक राजस्थान में पानी के लिए एक ट्यूबेल तक नहीं लगवाया होगा, वो राजस्थान की जनता को धमकाते हुए कहते हैं कि "इसकी सरकार बनवा दो ये कर दूंगा, उसकी बनवा दो तो ये करवा दूंगा"। अब तक आपने क्या किया? क्या अब आप लोग राजस्थान की जनता को ब्लैकमेल कर वोट लेंगे? राजस्थान की जनता के प्रति भाजपा की ये कुंठित सोच का प्रमाण है। ERCP का काम जान बुझ कर रोक कर रखा गया है, ताकि गंदी राजनीति चलती रहे।

अमित शाह का उदयपुर दौरा कल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी भाजपा का बूथ मैनेजमेंट मजबूत करने के इरादे से कल शुक्रवार को उदयपुर प्रवास पर आएंगे। शाह यहां पर एक बड़ी सभा को संबोेधित करेंगे। इसके अलावा वे कुछ समय के लिए जयपुर भी रूक सकते हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उदयपुर संभाग में कांग्रेस से ज्यादा सीटे मिली थी, लेकिन इस बार क्षेत्र में दो बड़े नेताओं का अभाव उन्हें महसूस होगा।

पिछले कई दशकों से उदयपुर में भाजपा की कमान संभालने वाले गुलाबचंद कटारिया अब असम के राज्यपाल बना दिए गए हैं। वहीं राजसमंद की प्रमुख नेता किरण माहेश्वरी का निधन हो चुका है। अब भाजपा के सामने इस क्षेत्र की कमान संभालने के लिए कोई प्रभावशाली नेता फिलहाल नहीं है। इसको देखते हुए भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व यहां पर फोकस किए हुए है।