
Rajasthan Assembly Election 2023 : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज एक दिनी राजस्थान प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने भरतपुर में एक जनसभा की जिसमें उनके निशाने पर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी और राज्य की गहलोत सरकार रही। वहीं उन्होंने इसी साल होने वाले चुनाव के मद्देनज़र कार्यकर्ताओं को 'गुरु मन्त्र' देकर उन्हें रिचार्ज करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
नदबई में हुई सभा के दौरान नड्डा ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों और दुनिया भर में उनकी बढ़ती छवि का भी ज़िक्र किया। साथ ही वंशवाद को लेकर प्रमुख विरोधी दल कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किया। इससे पहले उन्होंने भरतपुर के जिला कार्यालय के शुभारंभ के अलावा जैसलमेर जिला कार्यालय का वर्चुअल शुभारंभ और बाड़मेर जिला कार्यालय का वर्चुअल शिलान्यास किया। इससे भी पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष का भरतपुर एयरपोर्ट पहुँचने पर ज़ोरदार स्वागत किया गया।
'वंशवाद' पर निशाने में कांग्रेस
नड्डा ने अपनी पार्टी की तारीफ़ करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सहित दूसरी पार्टियों में परिवारवाद हावी है। गांधी परिवार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी मां, बेटी और बेटा की पार्टी है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा में वंशवाद को खत्म किया और विकास के रिपोर्ट कार्ड को आगे बढ़ाया है। हम गद्दी पर सत्ता में बैठने के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने राजनीति का एक नया आयाम शुरू किया। देशभर की सारी पार्टियों के लिए परिवार ही उनकी पार्टी बन गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है, जहां 'पार्टी ही परिवार' है।
दुनिया भर में बजा मोदी का डंका
नड्डा ने पीएम मोदी और केंद्र की सरकार की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का डंका दुनिया भर में बजा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। आज भारत और अमरीका के बीच रिश्ते और ज़्यादा बेहतर हुए हैं। अब भारत की दुनिया में सम्मान के साथ चर्चा होती है। पीएम मोदी की नीतियों से गरीबों को ताकत मिली है।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले जब कोई भारत का प्रधानमंत्री अमेरिका जाता था तो क्या चर्चा करता था... आतंकवाद, पाकिस्तान और हमारा झगड़ा। जबकि आज जब प्रधानमंत्री अमेरिका दौरे पर जाते हैं, तब स्पेस पर समझौता होता है, फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट पर समझौता होता है और एक दूसरे को टेक्निकल सपोर्ट देने पर समझौता होता है।
गहलोत सरकार पर भी 'वार'
नड्डा ने अपने भाषण में गहलोत सरकार को भी जमकर कोसा। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं और जल जीवन मिशन का ज़िक्र करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा पैसा राजस्थान को मिला, लेकिन तब भी राजस्थान 'जल जीवन मिशन' में सबसे नीचे है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और अपराध की घटनाओं में राजस्थान प्रदेश पूरे देश भर में नंबर वन है। यही कारण है कि आगामी दिनों में यहां भाजपा का 'कमल' खिलने वाला है।
116 ज़िलों में बन रहे कार्यालय
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नदबई में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये हम सभी के लिए खुशी की बात है कि 116 जिलों में भाजपा कार्यालय निर्माणाधीन हैं। जबकि देश भर में 500 जिलों में कार्यालय वर्त्तमान में कार्य कर रहे हैं। ये पार्टी कार्यालय ना होकर संस्कार केंद्र होने चाहियें। भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है।
उन्होंने कहा कि ये जो कार्यालय है, इसको हम ऑफिस नहीं कहते हैं... इसको हम कार्यालय कहते हैं क्योंकि ऑफिस सुबह 10 बजे खुलकर शाम 5 बजे बंद हो जाता है। जबकि कार्यालय 24 घंटे, सातों दिन चलता ही रहता है, कभी बंद नहीं होता। ये 'संस्कार केंद्र' है, यहां हमें संस्कार मिलते हैं कि पार्टी को आगे कैसे बढ़ाया जाए।
उन्होंने कहा ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे आज यहां दो कार्यालयों का उद्घाटन और एक कार्यालय का शिलान्यास करने का मौका मिला। इसके साथ-साथ आज 15 कार्यालय भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान में समर्पित हो चुके हैं और 5 कार्यालय अगले 6 महीने से साल भर के अंदर बनकर कर समर्पित होंगे।
Published on:
29 Jun 2023 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
