
जयपुर। राजस्थान इन दिनों चुनावी मोड पर है। प्रदेश भर के मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए लगभग सभी राजनीतिक दल चुनावी यात्राओं पर फोकस कर रहे हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने जहां सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में 'मिशन 2030' यात्रा और 'जन आशीर्वाद' यात्रा निकालने का ऐलान किया है, तो वहीं प्रमुख प्रतिद्वंदी भाजपा की चार अलग-अलग जगहों से परिवर्तन यात्राएं हाल ही में संपन्न हुई हैं। इस बीच अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी 'सत्ता संकल्प व्यवस्था परिवर्तन यात्रा' की घोषणा कर दी है।
28 सितंबर को आगाज़, कई मुद्दे उठाएंगे
सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए आरएलपी की 'सत्ता संकल्प व्यवस्था परिवर्तन' यात्रा 28 सितंबर को धार्मिक स्थल सालासर से शुरू करने का ऐलान किया है। सांसद ने कहा है कि किसान कर्ज माफी, मुफ्त बिजली, टोल मुक्त राजस्थान, स्थाई रोजगार सहित दर्जनों जनहित के मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का गठन हुआ था और सड़क से लेकर विधानसभा और लोकसभा तक राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आम अवाम के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रही है।
लोगों को करेंगे जागरूक
सांसद बेनीवाल ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से राजस्थान की जनता को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के एजेंडे से अवगत कराया जाएगा। साथ ही राजस्थान का आम मतदाता अपने हक और अधिकार के लिए तथा व्यवस्था परिवर्तन के लिए मतदान करें, इसके लिए उन्हें प्रेरित किया जाएगा।
निशाने पर गहलोत-पायलट
सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार को जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट को उन्होंने 'फौजमार कप्तान' बताया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह अपराध बढ़े और महिला अपराधों में बढ़ोतरी हुई उसे हर रोज राजस्थान को शर्मसार होना पड़ रहा है। लेकिन सरकार और भाजपा दोनों सत्ता की लड़ाई में व्यस्त है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान अपराध में अभी एक नंबर पर नहीं है, ऐसे में उनकी मंशा से जाहिर हो रहा है कि वो राजस्थान को अपराध में अव्वल बनाने में लगे हुए हैं।
यह कहा ईआरसीपी को लेकर
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को कांग्रेस तथा भाजपा ने राजनीतिक रूप दिया जो गलत है। सांसद ने कहा कि किसी भी परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करना केंद्र सरकार का काम होता है और केंद्र में जल शक्ति मंत्री राजस्थान से हैं, बावजूद इसके इस महत्वपूर्ण परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने में अनावश्यक रूप से देरी की जा रही है जो उचित नहीं है। इस मुद्दे को लोकसभा में कई बार उठा चुके हैं।
अमित शाह और प्रियंका गांधी भी निशाने पर
सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रतापगढ़ के धरियावद में एक महिला को निर्वस्त्र करके वीडियो बनाने पर कहा कि प्रियंका गांधी और अमित शाह दोनों आदिवासी क्षेत्र में जाकर आए, लेकिन दोनों ने उस पीड़िता से मिलना मुनासिब नहीं समझा। इससे जाहिर है की दोनों दलों को आम गरीब से कोई मतलब नहीं है।
आरोप-प्रत्यारोप से रुका विकास
बेनीवाल ने कहा कि जनहित के कई मुद्दों को लेकर केंद्र की सरकार कहती है कि यह राज्य का विषय है और राज्य सरकार कहती है केंद्र का विषय है। वहीं राजनीतिक स्वार्थ के लिए दोनों के आरोप प्रत्यारोप से राजस्थान का विकास ज्यादा नहीं हो पाया।
सत्ता में स्थापित हो आम आदमी की भूमिका
बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के गरीब को न्याय मिल सके, तहसील थाना और कचहरी में उनका मान- सम्मान हो और राजस्थान की जनता का मान सम्मान बढ़े इसके लिए आरएलपी संघर्ष कर रही है।
Published on:
25 Sept 2023 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
