27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस-BJP बागियों का ‘ठिकाना’ बना RLP, जॉइनिंग के साथ हाथों-हाथ मिल रहा टिकट!

Rajasthan Assembly Election 2023 : चुनाव से ऐन पहले आरएलपी ऐसे एक नहीं, बल्कि कांग्रेस-भाजपा के टिकट से वंचित रहे कई 'असफल' दावेदारों को ना सिर्फ पार्टी में शामिल ही कर रही है, बल्कि उन्हें हाथों-हाथ टिकट भी थमा रही है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Assembly Election 2023 RLP candidates from Congress BJP

कांग्रेस-भाजपा के टिकट से वंचित रहे दावेदारों के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) इन दिनों सबसे मुफीद ठिकाना बन गया है। दरअसल, चुनाव से ऐन पहले आरएलपी ऐसे एक नहीं, बल्कि कई असफल रहे टिकट दावेदारों को ना सिर्फ पार्टी में शामिल ही कर रही है, बल्कि उन्हें हाथों-हाथ टिकट भी थमा रही है। दूसरी पार्टियों से टूटकर पार्टी में शामिल करके उन्हें टिकट से नवाज़ने का काम आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की देखरेख और मंज़ूरी के बाद ही हो रहा है।

आरएलपी में आओ, टिकट पाओ!
आरएलपी का टिकट पाने में सफल रहे नेताओं में कई नाम वो हैं कुछ दिन पहले कांग्रेस या भाजपा से टिकट दावेदार थे मगर असफल रहे थे। ऐसे टिकट वंचित दावेदारों को आरएलपी में और आरएलपी को इन दावेदारों में 'मौक़ा' दिखा तो बात आगे बढ़ी। इन नेताओं को पार्टी में शामिल किया गया और लगे हाथों उनकी मनचाही विधानसभा सीट से टिकट भी थमा दिया गया।

इन नेताओं को हाथों-हाथ टिकट, बने आरएलपी उम्मीदवार

- आनंदीराम खटीक -- कपासन उम्मीदवार -- कुछ दिन पहले तक कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, पीसीसी सदस्य और 2018 के विधानसभा चुनाव में कपासन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी थे

- बी.एल भाटी -- जायल उम्मीदवार -- कुछ दिन पहले तक राजस्थान भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष थे

- एडवोकेट हनुमान प्रसाद बैरवा -- दूदू उम्मीदवार -- कुछ दिन पहले तक भाजपा में थे, अब आरएलपी में शामिल होते ही मिला टिकट

- प्रहलाद नारायण बैरवा -- निवाई उम्मीदवार -- कुछ दिन पहले तक कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता थे, अब आरएलपी ज्वाइन करते ही मिला टिकट

- अशोक सिंह रावत -- पुष्कर उम्मीदवार -- कुछ दिन पहले तक भाजपा में थे, वे पीसांगन के पूर्व प्रधान व अजमेर जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं।

- सचिन सांखला (जैन) -- मसूदा उम्मीदवार -- कुछ दिन पहले तक कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता थे, वे बिजयनगर नगरपालिका के चेयरमैन रह चुके हैं।

- डॉक्टर विक्रम सिंह जी गुर्जर -- देवली-उनियारा उम्मीदवार -- कुछ दिन पहले तक कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता थे, गुर्जर आरक्षण आंदोलन में थी अहम भूमिका


फिर रात दो बजे आई आरएलपी की लिस्ट, 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी करते हुए 6 विधानसभा सीट पर नामों का ऐलान कर दिया। गुरुवार की देर रात करीब दो बजे जारी सूची को आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया। जारी हुई सूची में कपासन से आनंदी राम खटीक, आसींद से धनराज गुर्जर, खाजूवाला से जयप्रकाश बांगड़वा, लूणकरणसर से शिवदान मेघवाल, बीकानेर पूर्व से मनोज बिश्नोई और बीकानेर पश्चिम से मजीद खोखर को टिकट दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले आरएलपी 10 उम्मीदवारों की पहली सूची, 11 उम्मीदवारों की दूसरी सूची और दो उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर चुकी है। आरएलपी इस बार चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है। दोनों दलों ने साथ में सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग