
Rajasthan Assembly Election result: राजस्थान में चला बीजेपी का 'हिंदुत्व कार्ड', इन संतों ने मारी बाज़ी, बदल डाले समीकरण
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी का 'हिंदुत्व कार्ड' चला। चुनावी नतीजों में इसका असर देखने को मिला और चार संतों ने बाजी मारी। इससे राजस्थान की राजनीति के समीकरण बदल गए है। तिजारा विधानसभा सीट से बीजेपी के महंत बालक नाथ ने जीत दर्ज की, वहीं पोकरण से बीजेपी के प्रतापपुरी ने बाजी मारी। जबकि राजधानी के हवामहल विधानसभा सीट से महंत बाल मुकुंद आचार्य ने जीत दर्ज की है। सिरोही सीट से ओटाराम देवासी जीते हैं।
राजस्थान की हॉट सीटों में शामिल तिजारा विधानसभा सीट से बीजेपी के बाबा बालकनाथ ने जीत दर्ज की। हालांकि उनका और कांग्रेस के इमरान खान के बीच कड़ा मुकाबला रहा। यहां के जो परिणाम सामने आए है, वे भी काफी चौंकाने वाला है। तिजारा में बीजेपी के बाबा बालकनाथ जीत गए हैं। उन्होंने 6 हजार, 173 वोटों के अंतर से कांग्रेस के इमरान खान को हराया है।
समर्थकों में खुशी का माहौल
बालकनाथ की जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल नजर आ रहा है। इस सीट पर बालकनाथ को एक लाख, 10 हजार, 209 मत मिले, वहीं कांग्रेस के इमरान खान को एक लाख, 4 हजार 36 वोट मिले। आपको बतादें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में तिजारा सीट पर बसपा के संदीप कुमार ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस के ऐमादुद्दीन अहमद खान को हराया था। तब बीजेपी के संदीप दायमा तीसरे नंबर पर रहे थे।
हवामहल से बाल मुकुंद आचार्य जीते
चुनावी परिणाम में हवामहल विधानसभा क्षेत्र में इस बार बीजेपी की हवा चली। बीजेपी के बाल मुकुंद आचार्य ने 974 मतों से जीत दर्ज की। हालांकि यहां से कांग्रेस ने संगठन से जुड़े आर.आर. तिवाड़ी ने उनको कांटे की टक्कर दी। बाल मुकुंद आचार्य को 95 हजार 989 मत मिले है, जबकि कांग्रेस के आर. आर. तिवाड़ी को 95 हजार 15 वोट मिले। आपको बतादें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में हवामहल विधानसभा सीट पर कांग्रेस के महेश जोशी ने चुनाव जीता था, वे कांग्रेस सरकार में जलदाय मंत्री भी रहे, इस बार पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया।
पोकरण से जीते महंत प्रतापपुरी
राजस्थान के सरहदी जिले की पोकरण विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की है। बीजेपी ने यहां से प्रतापपुरी को मैदान में उतारा। उन्होंने कांग्रेस के साले मोहम्मद को 35 हजार 427 मतों से हराया। इस विधानसभा सीट पर 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। बीजेपी के प्रतापपुरी को एक लाख, 12 हजार, 925 मत मिले, जबकि कांग्रेस के शाले मोहम्मद को 77 हजार, 498 मत मिले है। साले मोहम्मद निवर्तमान कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी का जिस विधानसभा में रोड शो, वहां कांग्रेस जीती
सिरोही से जीते ओटाराम देवासी
बीजेपी ने इस बार विधानसभा चुनाव में सिरोही से ओटाराम देवासी को फिर मैदान में उतारा। उन्होंने सिरोही विधानसभा सीट से 35 हजार 805 वोट से जीत दर्ज की, जो एक बड़ा आंकड़ा है। इन्होंने कांग्रेस के संयम लोढ़ा को हराया है। बीजेपी के ओटाराम देवासी को एक लाख, 14 हजार, 729 वोट मिले। जबकि कांग्रेस के संयम लोढ़ा को 78 हजार 924 मत मिले है। ओटाराम देवासी साल 2014—15 में बीजेपी सरकार में गोपालन एवं देवस्थान मंत्री रह चुके है।
Published on:
03 Dec 2023 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
