7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान चुनाव 2023: गांधी परिवार का जयपुर में डेरा, रखी जा रही चुनाव पर नजर

Rajasthan Election: राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार परवान पर पहुंच गया है। वहीं पांच दिन से गांधी परिवार भी जयपुर में डेरा जमाए हुए है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Nov 19, 2023

gandhi family.jpg

Rajasthan Assembly Election 2023 : राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार परवान पर पहुंच गया है। वहीं पांच दिन से गांधी परिवार भी जयपुर में डेरा जमाए हुए है। सोनिया गांधी दिल्ली में पोल्यूशन अधिक होने की वजह से 14 नवंबर को जयपुर पहुंची थीं। पांच दिन से वे जयपुर में ही एक पांच सितारा होटल में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन के.सी. वेणुगोपाल भी आए थे। वे भी अभी जयपुर में हैं। चर्चा है कि होटल से प्रदेश के प्रचार पर पूरी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान चुनाव: राजस्थान की जनता अब कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी: राजे

राहुल गांधी और प्रियंका प्रदेश का दौरे कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रियंका राजस्थान दौरे पर आईं तो वे भी होटल में सोनिया के पास ठहरीं। वहीं राहुल गांधी भी सोनिया गांधी के पास ही रात को ठहर रहे हैं। राजस्थान के अलावा जहां भी दौरे पर राहुल जा रहे हैं, वहां से रात को जयपुर पहुंच रहे हैं। उधर, वेणुगोपाल दिनभर होटल में रहकर रणनीति बना रहे हैं और रात को कांग्रेस वॉर रूम में दिनभर के चुनाव प्रचार-प्रसार और आगामी रणनीति का फीडबैक लेकर गांधी परिवार को जानकारी दे रहे हैं।