
जयपुर।
Rajasthan Assembly Election 2023 के लिए आम आदमी पार्टी का 'मिशन राजस्थान' ( Aam Aadmi Party, AAP ) जल्द ही रफ़्तार पकड़ती नज़र आएगी। चुनावी मोड में आई पार्टी आज अपने तमाम नए पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से ज़िम्मेदारी थमाने जा रही है। राजधानी जयपुर में आज सीनियर नेताओं की मौजूदगी में नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी, जिसके बाद सभी नेता पार्टी के एजेंडे पर काम करना तेज़ कर देंगे।
शपथ ग्रहण समारोह आज
प्रताप नगर के सेक्टर 17 स्थित निर्मला सभागार में आज आयोजित नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रीय महासचिव डॉ संदीप पाठक, प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल मौजूद रहेंगे। इस दौरान प्रदेश नेतृत्व द्वारा हालिया नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश भर से आप पार्टी के नेता-कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं।
मीडिया से रु-ब-रु होंगे पाठक-मिश्रा-पालीवाल
राजस्थान में आप पार्टी के 'चुनावी मिशन' की जानकारी देने के लिए सीनियर नेताओं की 'तिगड़ी' आज मीडिया से रु-ब-रु होगी। प्रताप नगर में नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह से पहले राष्ट्रीय महासचिव डॉ संदीप पाठक, प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल दोपहर 1:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी की आगामी कार्ययोजना के बारे में जानकारी देंगे।
दिल्ली-पंजाब के बाद अब राजस्थान जीतेंगे: पालीवाल
प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा है कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में आप पार्टी सभी 200 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। जैसे दिल्ली व पंजाब में बड़े-बड़े विधायक, मंत्री, सांसद एक आम आदमी से हार गए, उसी तरह से राजस्थान में भी ये सिलसिला जारी रहेगा।
एक्टिव मोड पर पार्टी, तेज़ हो रही हलचलें
चुनावी वर्ष के बीच आप पार्टी की राजस्थान में हलचलें तेज़ होने लगी हैं। राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान जहां जयपुर आकर तिरंगा रैली के ज़रिये चुनावी अभियान का शंखनाद कर चुके हैं, तो वहीं कार्यकारिणी का गठन होने के बाद से संगठन विस्तार का काम रफ़्तार पकड़े हुए है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स तक पार्टी अपनी मौजूदगी दिखा रही है।
Published on:
25 Apr 2023 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
