27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New District In Rajasthan: नए जिलों में विधानसभा सीटों को लेकर आई बड़ी खबर

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसमें अब नए जिलों के हिसाब से भी कवायद चल रही है।

2 min read
Google source verification
rajasthan map

Rajasthan New District: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसमें अब नए जिलों के हिसाब से भी कवायद चल रही है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 जिले बनाने की घोषणा की थी, हालांकि अब संभावना है कि जयपुर और जोधपुर के दो पार्ट नहीं किए जाएंगे और ऐसे में 15 जिलों का ही गठन होगा। राज्य सरकार ने भी 15 जिलों में ही विशेषाधिकारी लगाए है, जो सीमांकन का काम पूरा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस माह ये काम पूरा हो जाएगा और नए जिलों की सीमाओं की अधिसूचना जारी हो जाएगी।

वहीं, नए जिलों के गठन के बाद राजस्थान विधानसभा की करीब 30 से ज्यादा सीटों का क्षेत्र दो जिलों में आ सकता है। राज्य निर्वाचन विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है और जिलों से जानकारी भी जुटाई जा रही है। ताकि चुनाव के समय कोई परेशानी नहीं आए। वहीं, नए जिलों से संबंधित विधायक भी अपने- अपने राजनीतिक समीकरण के हिसाब से सीमांकन के लिए अपनी राय दे रहे है।
यह भी पढ़ें : सरकार 5 हजार युवाओं को देगी 30 कपंनियों में रोजगार के अवसर, बस कराना होगा ऐसा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने भारत निर्वाचन आयोग के 15 एवं 16 जून के प्रस्तावित दौरे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। गुप्ता ने सभी को निर्देश दिए हैं कि वे राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में प्राथमिकता से काम पूरा करें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विभागों को प्रभावी सहयोग और कन्वर्जेन्स के लिए राज्य और जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : नगर निगम के दायरे में आएंगे दर्जनों गांव, आबादी होगी 5 लाख, 85 होंगे वार्ड
गुप्ता ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, वित्त, राजस्व, गृह, परिवहन, ऊर्जा, कार्मिक, सार्वजनिक निर्माण, नगरीय विकास एवं आवासन आदि विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। गुप्ता ने कहा कि सभी विभाग अपेक्षित कार्यों को अविलम्ब पूरा करें ।