
जयपुर। Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार निर्वाचन विभाग की थीम है यूथ चला बूथ। इस बार यूथ मतदाताओं को मतदान से जोडऩे के लिए आयोग अभियान चल रहा है, लेकिन प्रदेश में कई युवा ऐसे हैं जो पढ़ाई, नौकरी और अन्य काम के कारण शहर से दूर हैं। ऐसे में वे मतदान कैसे कर पाएंगे। युवाओं का कहना है कि मतदान के लिए न तो छुट्टी मिलती है न ही आयोग की ओर से मतदान की सुविधा दी जाती है। ऐसे में मतदान कैसे करें? राजस्थान पत्रिका के सर्वे में 45.6 फीसदी युवाओं का कहना है कि कामकाज और नौकरी के कारण घरों से दूर रह रहे हैं। 41.7 फीसदी युवाओं ने माना वे इस बार नहीं कर पाएंगे मतदान। वहीं 55.6 फीसदी युवा बोले, दूर रहने वालों के लिए ई-वोटिंग सिस्टम की सुविधा हो शुरू।
ई-वोटिंग सिस्टम है जरूरी
आमेर रोड निवासी अनिकेत आर्य ने बताया कि नौकरी में छुट्टी मिलना मुश्किल होता है। कई बार तो इतना कामकाज रहता है कि त्योहार पर भी ज्यादा दिन के लिए घर नहीं जा पाते हैं। ऐसे में मतदान कैसे करें। इसलिए आयोग को ई -वोटिंग सिस्टम या कोई अन्य तरीका ढूंढना चाहिए ताकि कोई भी मतदान के अधिकारों से वंचित न रहे।
प्रश्न: आप नौकरी के लिए अपने घरों से दूर रह रहे हैं?
45.6 प्रतिशत हां 54.4 प्रतिशत नहीं
प्रश्न: वोटिंग की सुविधा नहीं मिलने के कारण मतदान अधिकार से वंचित रह जाते है?
92.1 प्रतिशत हां 7.9 प्रतिशत नहीं
प्रश्न: दूसरे देशों में रह रहे भारतीयों के लिए भी वोटिंग की सुविधा होनी चाहिए?
80.9 प्रतिशत हां 4.1 प्रतिशत नहीं
प्रश्न: इस बार चुनाव में आप मतदान कर पाएंगे?
58.3 प्रतिशत हां 41.7 प्रतिशत नहीं
प्रश्न: आपने पिछले चुनाव में मतदान किया था?
51.1 प्रतिशत 48.9 प्रतिशत नहीं
प्रश्न: युवा पीढ़ी का वोटिंग दर कम होने से चुनाव के नतीजों में अंतर आता है?
96.1 प्रतिशत हां 4.1 प्रतिशत नहीं
चुनाव में यूथ का रुझान बढ़ाने के लिए आयोग को क्या उपाय करने चाहिए?
कॉलेज-स्कूल में मतदान के महत्व बताने के लिए सेमिनार हो: 33.8 प्रतिशत
सोशल मीडिया पर वोटिंग करने के लिए प्रचार करना चाहिए: 34.5प्रतिशत
अपने शहरों में वोट डालने जाने वाले यूथ को परिवहन सुविधा मिले: 31.8 प्रतिशत
अपने शहर या गांव से दूर रहने वालों के लिए वोटिंग की सुविधा होनी चाहिए?
ई -वोटिंग सिस्टम: 55.6 प्रतिशत
क्यूआर कोड वोटिंग सिस्टम: 29.6 प्रतिशत
पोस्टल के जरिए: 14.7प्रतिशत
दूरी के कारण नहीं दे पाउंगी वोट
जगतपुरा निवासी सिमरन कौर कामकाज के लिए कोटा से जयपुर आई हुई है। वे कभी-कभी घर जा पाती हैं। इस बार चुनाव में वे मतदान नहीं कर पाएंगी, क्योंकि न तो छुट्टी है और न ही बाहर रहने वालों के लिए वोटिंग की कोई सुविधा।
Published on:
17 Oct 2023 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
