
Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव में जयपुर की परकोटे की तीन सीटों को लेकर भाजपा विशेष रणनीति पर काम कर रही है। इनमें शहर की किशनपोल, आदर्शनगर और हवामहल सीटें शामिल हैं जो मुस्लिम बहुल हैं और यह कांग्रेस का परंपरागत वोट बैंक है जिसके सहारे कांग्रेस ने तीनों सीटें जीतने में कामयाबी पाई थी। इसके तोड़ के लिए भाजपा हिन्दू इलाकों में मतदान कराने की रणनीति बना रही है ताकि उसे चुनाव में इसका फायदा मिल सके।
पार्टी के पास नहीं कोई मुस्लिम चेहरा
भाजपा ने विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर मुस्लिम नेता को टिकट नहीं दिया है। पार्टी के पास प्रचार के लिए भी कोई बड़ा मुस्लिम चेहरा नहीं है जो मुस्लिम वोट लेने में पार्टी की मदद कर सके। ऐेसे में पार्टी अपने हिन्दू वोट बैंक पर फोकस करते हुए यह कोशिश कर रही है कि वो इनके क्षेत्रों में ज्यादा मतदान कराएं। इसके लिए सभी प्रत्याशियों को पार्टी ने यह निर्देश दे दिए हैं और अब परकोटे में इन सभी विधानसभा सीटों पर बूथवार जिम्मेदारी तय कर दी गई है।
वर्ष 2013 में जीती थी तीनों सीटें
भाजपा ने 2013 में परकोटे की ये तीनों और 2008 में दो सीटें जीतने में सफलता हासिल की थी लेकिन भाजपा की जीत का अंतर बहुत ज्यादा नहीं था। ऐसे में पार्टी चिंता में है और इसी का तोड़ निकाला जा रहा है। अभी तक के चुनावों में मतदान का जो ट्रेंड सामने आता रहा है उसमें प्राय: यह देखा जाता है कि मुस्लिम इलाकों में ज्यादा मतदान होता है और इसी के जवाब में पार्टी की ओर से अब अपने वोटबैंक के लिए इस रणनीति को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।
कांग्रेस ने दो मुस्लिम चेहरे फिर उतारे
कांग्रेस ने पिछली बार विधायक बने किशनपोल से अमीन कागजी और आदर्शनगर से रफीक खान को फिर से उतारा है जबकि हवामहल से महेश जोशी का टिकट काटकर आर आर तिवाड़ी को दिया है। जबकि भाजपा ने तीनों ही सीट पर नए चेहरों को मौका दिया है।
Published on:
18 Nov 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
