26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : ‘लाल डायरी’ पर बवाल… बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का आरोप ‘मंत्रियों ने मुझे मारा’

rajasthan assembly gehlot expelled minister rajendra gudha lal diary : राजस्थान विधानसभा में 'लाल डायरी' पर जमकर बवाल, बर्खास्त मंत्री का आरोप 'गहलोत के मंत्रियों ने मुझे मारा'

2 min read
Google source verification
rajasthan assembly gehlot expelled minister rajendra gudha lal diary

जयपुर।

राजस्थान विधानसभा में बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और उनकी ओर से सदन में लाई गई एक लाल डायरी को लेकर जमकर बवाल हुआ। गुढ़ा की स्पीकर डॉ सीपी जोशी से शुरू हुई नोंक-झोंक देखते ही देखते मंत्री शांति धारीवाल के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई तक जा पहुंची। नौबत यहां तक आ गई की स्पीकर ने मार्शल बुलाकर विधायक राजेंद्र गुढ़ा को बाहर निकाल दिया।

उधर, सदन में अचानक बेकाबू हुई स्थिति को संभालने के लिए स्पीकर जोशी ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। उधर, सदन से बाहर निकाले गए राजेंद्र गुढ़ा के तेवर शांत नहीं हुए। उन्होंने बाहर भी जमकर हंगामा किया।

लाल डायरी पर बवाल

हंगामा तब शुरू हुआ जब बर्खास्त मंत्री व विधायक राजेंद्र गुढ़ा अचानक से वेल के बीचों-बीच उतर आये और स्पीकर के सामने एक लाल डायरी लहराने लग गए। इस पर स्पीकर ने कड़ी आपत्ति जताई और गुढ़ा को नहीं करने को कहा। लेकिन जब इसपर भी गुढ़ा नहीं माने तो स्पीकर ने मार्शल को उन्हें सदन से बाहर निकालने के आदेश दे डाला।

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सदन में हुए हंगामे पर मीडिया से बातचीत में कहा कि राजेंद्र गुढ़ा कल तक सरकार में मंत्री थे। आज वे लाल डायरी का राज़ सदन में खोलते तो सरकार और सत्तापक्ष के नेता मुसीबत में आ जाते।

राठौड़ ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा के साथ विधायक रफीक खान ने धक्का मुक्की की। ये सब हमारी आँखों के सामने हुआ। ऐसा मंज़र राजस्थान विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं देखा। हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि एकाएक ऐसा क्या हुआ गुढ़ा को मंत्री पद से बर्खास्त किया गया। डायरी में ऐसा क्या है जिसे छीनने की कोशिश की गई है?

अब कांग्रेस से भी निष्कासित

गहलोत सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त राजेंद्र गुढ़ा पर अब कांग्रेस संगठन ने भी सख्त एक्शन ले लिया है। उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और अनुशासनहीनता के कारण निष्कासित करने के आदेश जारी किए गए हैं।