
Jaipur News : राज्यपाल अभिभाषण पर बहस के दौरान कई बार विधायकों के बिगड़े बोल सदन को शर्मसार कर गए। बाबा बालकनाथ ने कांग्रेस पर पिछली विधानसभा के विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया, तो एक विधायक को नमूना कहने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हिदायत दी कि किसी सदस्य के लिए इस शब्द का इस्तेमाल न किया जाए।
बालकनाथ ने कहा कि पिछली सरकार रिश्वत के नाम पर चलने वाली सरकार थी, विधायक खरीदकर सरकार चलाई गई। पिछली सरकार में जो जितना चढ़ावा चढ़ाता था, वह उतना ही बड़ा पद पाता था। राजीव गांधी युवा मित्र योजना के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को भ्रष्टाचार करना सिखाया।
नाथी का बाड़ा पर बवाल
भाजपा के बालमुकुंदाचार्य के लिखा हुआ वक्तव्य पढ़ने पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आपत्ति की। उन्होंने बालमुकुंदाचार्य के वक्तव्य को बाबा का प्रवचन कहा, तो बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि पिछली सरकार ने ऐसे काम किया जैसे नाथी का बाड़ा हो। इसी बीच गोविन्द सिंह डोटासरा के नमूना शब्द का इस्तेमाल करने पर हंगामा हो गया, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने व्यवस्था दी कि विधायकों के लिए नमूना शब्द का प्रयोग नहीं किया जाए। इसी तरह भाजपा के जेठानंद व्यास के कांग्रेस पर मुस्लिम समुदाय का पक्ष लेने का आरोप लगाने पर भी हंगामा हुआ, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही की समीक्षा कर व्यवस्था देने का भरोसा दिलाया।
Published on:
30 Jan 2024 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
