
Rajasthan Assembly Session
Rajasthan Assembly Session Started : राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया। अभिभाषण के दौरान रालोपा विधायक हनुमान बेनीवाल ने हंगामा कर दिया। हनुमान बेनीवाल ने आरपीएससी को भंग करने की मांग उठाई। साथ ही आरपीएससी को भंग करने का पोस्टर भी लहराया। हनुमान बेनीवाल को जवाब देने के लिए जोगाराम पटेल उठे। उसके बाद दोनों के बीच तू तू मैं मैं हुई। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का ने अपने अभिभाषण में कहा कि पूर्व सरकार के 5 साल में भ्रष्टाचार हुआ। हमारी सरकार इस भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाएगी। इसके लिए सीबीआई को राजस्थान में अनुसंधान की छूट दी गई है। साथ ही पिछली सरकार के कार्यों की हम समीक्षा करेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12.25 बजे तक स्थगित हो गई है।
कार्य सलाहकार समिति की हुई बैठक
राजस्थान विधानसभा सत्र में आज कार्य सलाहकार समिति की बैठक हुई। इस बैठक में सदन की आगे की कार्य योजना के बारे में चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें - भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, आरएएस मेंस परीक्षा की बढ़ेगी डेट
चार सभापति चुने गए
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के बाद कार्यवाही कुछ देर रुक गई। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। वंदे मातरम गान के साथ कार्यवाही की शुरुआत हुई है। अर्जुन लाल जीनगर, राजेंद्र पारीक, फूल सिंह मीणा सहित 4 को सभापति बनाया गया। चौथे सभापति का नाम संदीप शर्मा है।
नवनिर्वाचित 3 विधायकों ने ली शपथ
राजस्थान विधानसभा सत्र में आज नवनिर्वाचित 3 विधायकों ने शपथ ग्रहण किया। नवनिर्वाचित विधायक जगत सिंह, विधायक महेंद्रजीत सिंह, मालवीय विधायक रूपेंद्र सिंह ने आज शपथ ली। चर्चा है कि जगत सिंह, बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने मलमास होने की वजह से पहले शपथ नहीं ली थी। कुछ मंत्रियों ने भी मलमास के बाद ही पदभार ग्रहण किया था।
राजस्थान विधानसभा की आगे की कार्यवाही जानें
राजस्थान विधानसभा की आगे कार्यवाही के बारे में यह तय किया गया कि 20 जनवरी से 22 जनवरी तक विधानसभा सदन का अवकाश रहेगा। 23 जनवरी, 24 जनवरी और 25 जनवरी को विधानसभा सत्र एक बार फिर चलेगी। इसके बाद 26 जनवरी से 28 जनवरी तक अवकाश रहेगा। फिर इसके बाद 29 से 31 जनवरी तक विधानसभा की कार्यवाही चलेगी।
शोकाभिव्यक्ति के बाद सदन की कार्यवाही 23 तक स्थगित
राज्यपाल अभिभाषण के बाद सदन में शोकाभिव्यक्ति हुई। पूर्व राज्यपाल नवरंग लाल टिबरेवाल, पूर्व सांसद राम सिंह यादव, पूर्व विस सदस्य गुरमीत सिंह कुन्नर, पूर्व सदस्य शशि दत्त, पूर्व सदस्य कैलाश चंद्र भंसाली, पूर्व सदस्य डॉ रामराय शर्मा को सदन में श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। अब सदन की कार्यवाही 23 जनवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित रहेगी।
यह भी पढ़ें - भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान में 22 जनवरी को होगी आधे दिन की छुट्टी
Updated on:
19 Jan 2024 01:08 pm
Published on:
19 Jan 2024 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
