24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विधानसभा सत्र की 31 जनवरी तक कार्य योजना तय, 6 दिन रहेगा अवकाश

Rajasthan Assembly Session Work Plan : राजस्थान विधानसभा सत्र शुरू हो गया है। कार्य सलाहकार समिति हुई बैठक में 31 जनवरी तक की कार्य योजना तय कर ली गई है। राजस्थान विधानसभा में तीन अवकाश रहेगा। इसके बाद फिर एक बार विधानसभा में छुट्टियां रहेंगी। जानें पूरी कार्य योजना।

less than 1 minute read
Google source verification
kalraj_mishra.jpg

kalraj mishra

Six Days Holiday : राजस्थान विधानसभा सत्र शुरूहो गया है। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाहीं शुरू हो गई है। विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व कार्य सलाहकार समिति की बैठक हुई। इस बैठक में राजस्थान विधानसभा की 31 जनवरी तक की कार्यवाही की कार्ययोजना तय की गई। इसके तहत आज शोकाभिव्यक्ति के बाद कार्यवाही स्थगित हो जाएगी। विधानसभा की कार्यवाही 23 जनवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित रहेगी। इस हिसाब से 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक विधानसभा में अवकाश रहेगा। इसके बाद 23 जनवरी, 24 जनवरी, 25 जनवरी और 29 जनवरी से 31 जनवरी तक विधानसभा की कार्यवाही चलेगी। 20 जनवरी से तीन दिन के अवकाश के बाद राजस्थान विधानसभा में 26 जनवरी से 28 जनवरी तक अवकाश रहेगा।

चार सभापति चुने गए

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के बाद कार्यवाही कुछ देर रुक गई। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। वंदे मातरम गान के साथ कार्यवाही की शुरुआत हुई है। अर्जुन लाल जीनगर, राजेंद्र पारीक, फूल सिंह मीणा सहित 4 को सभापति बनाया गया। चौथे सभापति का नाम संदीप शर्मा है।

यह भी पढ़ें - राजस्थान विधानसभा सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ हुआ शुरू, हनुमान बेनीवाल ने किया हंगामा

यह भी पढ़ें - भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, आरएएस मेंस परीक्षा की बढ़ेगी डेट