13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Neeraj Udhwani: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष  देवनानी ने उधवानी के परिजनों से की बात,बांटा दर्द

Kashmir Violence: पहलगाम का कायराना हमला: किसने छीनी नीरज उधवानी की मुस्कान, जयपुर के लाल पर आतंक का वार, देवनानी बोले— अब चुकानी होगी कीमत।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Apr 23, 2025

Neeraj Udhwani killed in pahalgam attack

Neeraj Udhwani killed in pahalgam attack

Pahalgam Terror Attack: जयपुर । जम्मू‑कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने “अमानवीय और कायराना कृत्य” बताते हुए कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह भारत की सांस्कृतिक‑मानवीय मूल्य‑व्यवस्था पर सीधा प्रहार है, जिसे देश कभी स्वीकार नहीं करेगा।

देवनानी ने बुधवार को हमले में दिवंगत जयपुरवासी नीरज उधवानी सहित सभी मृतकों के प्रति गहरी संवेदना जताई। दूरभाष पर स्वर्गीय नीरज के चाचा दिनेश उधवानी से बातचीत में अध्यक्ष ने शोकसंतप्त परिवार का दुःख साझा करते हुए परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य‑लाभ की प्रार्थना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है।


यह भी पढ़ें: Give Up Campaign: अब भी है मौका, 30 अप्रेल तक हटा लीजिए अपात्रता से नाम, नहीं तो फिर इस तरह होगी वसूली

देवनानी ने कहा कि आतंकवाद मानवता का शत्रु है और ऐसे कृत्यों को भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। “समूचा राष्ट्र एकजुट होकर आतंक के विरुद्ध खड़ा है। निहत्थे लोगों पर हमला कायरता का प्रतीक है, परंतु यह हमारे आत्मबल को नहीं तोड़ सकता,” उन्होंने जोड़ा। विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्र व राज्य सरकारों से आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई का आह्वान करते हुए आमजन से शांति बनाए रखने की अपील भी की।

यह भी पढ़ें: पहलगाम की घटना से दहला देश, राजस्थान में भी उबाल,घायल दिल, गुस्से में जनता