
Rajasthan Officers Transfer List: सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने अपने आठ माह के शासन में प्रशासनिक ढांचा पूरी तरह से बदल दिया है। जनवरी से लेकर अब तक नौकरशाहों की 72 तबादला सूची जारी की गई हैं, जिसके जरिए 1800 से ज्यादा ब्यूरोक्रेट्स को इधर-उधर किया गया है।
इनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) ((IAS Transfer List) भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) भारतीय वन सेवा (आईएफएस) (IFS Transfer List) और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) शामिल है। हालांकि प्रदेश सरकार ने आरएएस की जंबो तबादला सूची (RAS Transfer List) तो कई बार जारी की, लेकिन आईएएस-आईपीएस में ज्यादा उठापटक नहीं की गई।
सत्ताधारी पार्टी के विधायकों, मंत्रियों की डिमांड व विपक्षी नेताओं के कटाक्ष के बाद अब आईएएस में बड़ा फेरबदल किया गया है। वहीं, आईपीएस की तबादला सूची पर मंथन चल रहा है। माना जा रहा है कि जल्द ही आईपीएस की सूची जारी कर दी जाएगी।
भाजपा सरकार ने अब तक आईएएस की 23 और आईपीएस की 15 तबादला सूची जारी की हैं, जनवरी माह में 72 आईएएस की तबादला सूची की गई थी। इसके बाद 5 सितंबर को 108 आईएएस की जंबो सूची जारी की गई।
इधर, अब तक 142 आईपीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। फरवरी माह में 65 आईपीएस के तबादले किए गए थे। आईएफएस की अब तक सात सूची आई हैं, जिनमें 67 अफसरों के तबादले किए गए हैं। जनवरी माह में सर्वाधिक 44 आईएफएस बदले गए थे।
प्रदेश सरकार ने जनवरी से लेकर 5 सितंबर तक आरएएस की 27 तबादला सूची जारी की है। जनवरी में 121, फरवरी में 396, और 165, मार्च में 106 और उसके बाद 5 सितंबर को 386 आरएएस के तबादले किए गए।
Published on:
08 Sept 2024 12:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
