26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में बड़ी राहत, इन दो शहरों में सिर्फ 80 रुपए में मिलेंगे टमाटर

Tomato is expensive in Rajasthan : राजस्थान में टमाटर के क्या रेट है? तो आपको बता दें राजस्थान के दो शहरों में आज सोमवार से टमाटर 80 रुपए किलो बिकेगा। जानें राजस्थान के उन दो शहरों का नाम जहां टमाटर इतना सस्ता मिल रहा है और क्यों?

2 min read
Google source verification
tomato.jpg

Tomatos Rate Hike

Tomato Consumers Relief : टमाटर के आकाश छूते भाव को लेकर देश में हाहाकार मचाया हुआ है। राजस्थान में हालात इससे कम बुरी नहीं है। राजधानी जयपुर में टमाटर 200 रुपए किलो बिका रहा है। पर जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने कदम उठाया है। राजस्थान की जनता के लिए एक बड़ा तोहफा है। राजस्थान के दो शहरों में अब टमाटर सिर्फ 80 रुपए किलो बिकेंगे। तो केंद्र सरकार ने राजस्थान के दो शहरों का चयन किया है जहां पर टमाटर को 80 रुपए किलो बेचा जाएगा। इसके लिए इन शहरों में उन स्थानों का भी चयन किया गया है। जहां पर टमाटर को 80 रुपए किलो बेचा जाएगा। केंद्र सरकार राजस्थान के जयपुर और कोटा में 80 रुपए किलो टमाटर बेचेगी।

इन शहरों में बिकेगा टमाटर 80 रुपए किलो

केंद्रीय उपभोक्ता मामलात विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि, सोमवार से जयपुर और कोटा में नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया मोबाइल वेन के माध्यम से ₹80 प्रति किलो की दर से टमाटर की बिक्री करेगी। जयपुर में नेहरू सहकार भवन के गोल चक्कर के पास, सचिवालय के पास, लाल कोठी सब्जी मंडी के पास, महेश नगर, गांधीनगर, रामनगर, वैशाली नगर, वीकेआई एरिया, विद्याधर नगर मार्केट के पास बिक्री के स्थान चिन्हित किए गए हैं।

टमाटर इतना महंगा क्यों है?

बताया जा रहा है कि बिपरजॉय तूफान के कारण हुई बारिश से एक तरफ महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में टमाटर की फसल प्रभावित हुई, तो दूसरी ओर बिहार और पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी से टमाटर की फसल का नुकसान हुआ है। वैसे जयपुर जिले में चौमू में सबसे अधिक सब्जियों का उत्पादन होता है। चौमू से ही रोजाना टमाटर जयपुर आते हैं।

यह भी पढ़ें - PM Kisan Samman Nidhi : खुशखबर, राजस्थान के नागौर के खरनाल में इस डेट को जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग