7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election : राजस्थान भाजपा उम्मीदवार की लिस्ट कब आएगी? राजेन्द्र राठौड़ ने किया खुलासा

Rajasthan Assembly Election 2023 : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव से साढ़े तीन माह पहले उम्मीदवारों की पहली सूची आने के बाद राजस्थान पर भी निगाहें टिक गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ से हुई बातचीत में जानें उन्होंने क्या कहा ....

less than 1 minute read
Google source verification
rajendra_rathore.jpg

Rajendra Rathore

rajasthan politics : भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां कमजोर सीट हासिल करने और जिताऊ सीट को संभालने में जुटी हैं। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव से साढ़े तीन माह पहले उम्मीदवारों की पहली सूची आने के बाद राजस्थान (rajasthan politics) पर भी निगाहें टिक गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ से हुई बातचीत में जानें उन्होंने क्या कहा....

- कमजोर सीट पर जीत की क्या तैयारी है?

जिस सीट पर लगातार तीन बार हार मिली है, उसे जीतने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी यहां मजबूत उम्मीदवार और जिताऊ उम्मीदवार उतारेगी। उम्मीदवार कौन होंगे और सूची कब आएगी, यह केंद्रीय नेतृत्व और संसदीय बोर्ड तय करेगा।

- जीत के दावे का मजबूत आधार क्या है?

हमने 52 हजार बूथ बनाए और हर बूथ पर 21 कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की है। अब पन्ना समिति बना रहे हैं। हर मतदाता इस कड़ी से जुड़ रहा है। यही हमारी जीत की शक्ति होगी।

- कांग्रेस किस लिहाज से पिछड़ती दिख रही है?

लचर कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, किसान-युवाओं के साथ छलावा ये ऐसी स्थितियां हैं, जो कांग्रेस का नाश करने के लिए काफी हैं। 19 सीट पर वह मजबूत है, लेकिन उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद यह संख्या भी घट जाएगी।

- कांग्रेस ने कई योजनाएं शुरू की, फिर जनता उनके साथ क्यों नहीं होगी?

सरकार ने जो 7 करोड़ 76 लाख गारंटी कार्ड बांटे हैं, उसी से कांग्रेस के हार की गारंटी तय हो गई है। थोथी लोकलुभावनी योजनाओं की हकीकत को जनता समझ चुकी है।

यह भी पढ़ें - भाजपा की नई रणनीति, दलित वोटों को रिझाने के लिए इस नेता का बढ़ाया जा रहा है कद, अन्य प्रमुख नेताओं में बैचेनी

यह भी पढ़ें - Rajasthan Election : गहलोत सरकार पर बरसे राजेन्द्र राठौड़, दिखाया कामों का आइना