
Rajasthan BJP Chief Satish Poonia Delhi visit amidst Congress tussle : राजस्थान कांग्रेस के गरमाये सियासी घटनाक्रम के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां आज एक दिन के नई दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। हालांकि वे दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं, लेकिन उनके इस प्रवास में भी उनके भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाक़ात की संभावनाओं को लेकर मायने निकाले।
शीर्ष नेताओं से कर सकते हैं मुलाक़ात
राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान के बीच प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के दिल्ली प्रवास चर्चा में है। हालांकि इस दौरे के दौरान केंद्रीय संगठन के शीर्ष नेताओं से मुलाक़ात की अभी तक कोई औपचारिक जानकारी नहीं है। लेकिन उनके जयपुर लौटने का कार्यक्रम जारी नहीं होने से माना जा रहा है कि वे दिल्ली यूनवर्सिटी में कार्यक्रम के बाद शीर्ष स्तर के नेताओं से मुलाक़ात कर सकते हैं, ताकि आगे की रणनीति पर मार्गदर्शन मिल सके।
सभी नज़रें फिलहाल दिल्ली पर
राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान के बाद सभी नज़रें फिलहाल नई दिल्ली पर टिकी हुई हैं। प्रदेश में हुए घटनाक्रम की रिपोर्ट पर्यवेक्षकों द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी जानी है, जिसके बाद आगे की तस्वीर साफ़ हो सकेगी। इन तमाम हलचलों के बीच भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भी दिल्ली की ओर रुख किये हुए हैं।
...पूनिया इसलिए जा रहे दिल्ली
जारी हुए कार्यक्रम के अनुसार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष आज दोपहर 2 बजे दिल्ली यूनिवर्सिटी में 'नेशनल एजुकेशन पॉलिसी एंड एस्परेशंस ऑफ यूथ इन इंडिया' विषय पर संगोष्ठी में शामिल होंगे। एक सत्र में उनका संबोधन रखा गया है।
इस संगोष्ठी में दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीन प्रोफेसर बलराम पाणी, डूटा के प्रेसिडेंट प्रोफेसर एके भागी, एआईसीटीई के वाइस चेयरमैन प्रोफेसर एमपी पूनिया, दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट अक्षित दहिया भी संबोधित करेंगे।
Published on:
27 Sept 2022 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
