25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी-नड्डा की मौजूदगी में भाजपा का ‘महामंथन’, जानें क्यों चर्चा में हैं वसुंधरा-पूनिया?

नई दिल्ली में जारी दो दिवसीय भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राजस्थान के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इसी वर्ष प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में इस महत्वपूर्ण बैठक में मोदी-नड्डा की मौजूदगी में जो रोडमैप फाइनल किया जाएगा उसपर ही प्रदेश नेतृत्व और कार्यकारिणी सदस्यों को फोकस होकर काम करना होगा।

3 min read
Google source verification
Rajasthan BJP in National Working Committee meeting with Modi Nadda

जयपुर।

भारतीय जनता पार्टी की नई दिल्ली में शुरू हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के पहले दिन राजस्थान के नेता छाए रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में जहां प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश में पार्टी की गतिविधियों को लेकर प्रेज़ेंटेशन दिया, तो वहीं राष्ट्रीय सचिव के तौर पर डॉ अल्का गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। इधर, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बतौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के उदघाटन सत्र का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।


मोदी-नड्डा के सामने प्रेज़ेंटेशन
प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में प्रदेश में पार्टी की गतिविधियों को लेकर प्रेज़ेंटेशन दिया। इसमें ख़ास तौर से गहलोत सरकार के खिलाफ विगत दिनों में चलाये गए 'जन आक्रोश अभियान' का ब्यौरा दिया गया।

पूनिया ने बताया कि राजस्थान में किसान और युवा सहित हर वर्ग से जुड़ी राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरज़ोर विरोध किया जा रहा है। सड़क से लेकर विधानसभा सदन तक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक सरकार को विभिन्न मोर्चों पर चौतरफा घेरा जा रहा है। पूनिया ने आगामी कार्ययोजना को लेकर भी मोदी-नड्डा के सामने अपने विचार रखे।


राजे की मौजूदगी रही ख़ास
राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पूर्व सीएम व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे की मौजूदगी भी चर्चा का विषय रही। दरअसल, वे प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में बीते दिनों हुई कोर कमेटी बैठक से नदारद रही थीं। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य नासाज़ होने का हवाला दिया था। उसके बाद अब राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उपस्थिति के कारण वे चर्चा में हैं। राजे ने बतौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के उदघाटन सत्र का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

गौरतलब है कि राजे इससे पहले भी कई दफा भाजपा की प्रदेश स्तरीय बैठकों में गैरमौजूद रही हैं, जबकि राष्ट्रीय स्तर की बैठकों में उन्होंने मौजूदगी दिखाई है। यही वजह है कि उनकी पार्टी बैठकों में मौजूदगी और गैर-मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रहती हैं।

राजस्थान के लिहाज़ से अति-महत्वपूर्ण है बैठक
प्रदेश में इसी वर्ष के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में ये दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक राजस्थान के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्षन से रिचार्ज होकर ही प्रदेश से जुड़े राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य यहां के नेताओं और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर सकेंगे।

प्रदेश के ये नेता हैं बैठक में शामिल
राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, राष्ट्रीय सचिव डॉ अल्का गुर्जर और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ शामिल हैं।