18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan BJP : टॉप लीडर चंद्रशेखर ने ‘पद मुक्त’ किए जाने की जताई इच्छा, नड्डा से किया नई ज़िम्मेदारी देने का आग्रह !

BJP Leader Chandrashekhar Latest News : राजस्थान भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से अनुरोध करते हुए कहा है कि अब जब राजस्थान में भाजपा की सरकार बन गई है, तो अब यहां के दायित्व से मुक्त दिला दी जाए।

2 min read
Google source verification
Rajasthan BJP leader Chandrashekhar request Nadda to free post

राजस्थान भाजपा के टॉप लीडर्स में से एक चंद्रशेखर ने प्रदेश संगठन महामंत्री के पद से कार्य मुक्त होने की इच्छा ज़ाहिर की है। सूत्रों के हवाले से 'पत्रिका' को मिली एक्सक्लूज़िव जानकारी में सामने आया है कि चंद्रशेखर ने प्रदेश महामंत्री पद से मुक्त होने का आग्रह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तक से कर दिया है। हालांकि इस अनुरोध पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से अनुरोध करते हुए कहा है कि अब जब राजस्थान में भाजपा की सरकार बन गई है, तो अब यहां के दायित्व से मुक्त दिला दी जाए। चंद्रशेखर ने राजस्थान में प्रदेश संगठन पद पर बने रहने के बजाए अन्यत्र कोई नई ज़िम्मेदारी दिए जाने का भी आग्रह किया है।

व्यक्तिगत मुलाक़ात में किया आग्रह: सूत्र
बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर ने हाल के दिनों में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से व्यक्तिगत मुलाक़ात करके पद मुक्त किए जाने का आग्रह किया है। साथ ही राजस्थान से बाहर कोई नई जिम्मेदारी दिए जाने की बात कही है।

इधर, नड्डा-चंद्रशेखर की मुलाक़ात और चद्रशेखर के पद मुक्त होने की इच्छा को लेकर फिलहाल ना तो चंद्रशेखर की ओर से और ना ही शीर्ष नेतृत्व में से किसी वरिष्ठ नेता की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है। ना ही भाजपा का कोई अन्य नेता इस विषय पर खुलकर बोल रहा है।

जल्द तय होगा 'भविष्य'
ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या भाजपा का शीर्ष नेतृत्व चंद्रशेखर को राजस्थान में प्रदेश संगठन महामंत्री के महत्वपूर्ण पद से मुक्त करता है या नहीं। यदि इस बारे में कोई बड़ा फैसला लिया भी जाता है तो चंद्रशेखर की नई भूमिका क्या रहेगी, ये भी आने वाले दिनों में साफ़ हो जाएगा।

संगठन में निभा रहे हैं अहम भूमिका
प्रदेश संगठन महामंत्री के तौर पर चंद्रशेखर ने संगठन को मजबूत करने में अब तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विपक्ष में बैठे भाजपा को सत्ता तक पहुंचाने के मिशन में भी उनकी अहम भूमिका रही है। वे प्रदेश भाजपा संगठन के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक होने की पहचान रखते हैं।