5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखें VIDEO : दबंगों की सताई दो बहनों को पुलिस थाने लेकर पहुंचे सांसद Kirodi Lal Meena, और फिर…

राज्य सभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा फिर चर्चा में, दो बहनों को पुलिस थाने लेजाकर पूरी करवाईं विवाह रस्में, दौसा के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र में चांदावास गांव का मामला, दो बहनों के विवाह में आई अड़चन, तो ‘तारणहार’ बने सांसद, पुलिस ठाना परिसर में ही पूरी करवा डाली विवाह की रस्में, पूरे क्षेत्र एं चर्चा का विषय बनी हुई है ‘अनूठी शादी’  

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan BJP MP Kirodi Lal Meena latest news in Hindi

जयपुर।

राज्य सभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा इस बार पुलिस थाना परिसर में दो युवतियों की विवाह की रस्में पूरी करवाने को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, संसदीय क्षेत्र दौसा के चांदावास गांव की रहने वाली दो बहनों खुशी प्रजापत और सुमन प्रजापत की 15 मार्च को शादी होनी है। शादी के लिए शनिवार को तेल चढ़ाई की रस्म होनी थी। रस्म की तैयारी चल रही थी कि गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने जमीन विवाद के चलते दुल्हनों के घर के बाहर तारबंदी कर दी।

दो बहनों के विवाह में आई इस अड़चन की जानकारी जब राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को मिली तो वे ना सिर्फ खुद उनके गांव पहुंचे बल्कि दोनों दुल्हनों को लेकर रामगढ़ पचवारा थाने पहुंच गए। सांसद ने यहाँ थाना परिसर में ही पुलिस की मौजूदगी में दोनों बहनों के विवाह की तेल चढ़ाने की रस्में पूरी करवाईं।


तेल चढ़ाई की रस्म के लिए थाने में बाकायदा पंडित को बुलवाया गया। पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चार किया और महिलाओं ने तेल चढ़ाई की रस्म निभाते हुए संपूर्ण औपचारिकताएं पूरी कीं। इस बीच थाने में तेल चढ़ाए जाने का दृश्य देख हर कोई हैरान नजर आया। थाना परिसर में तेल चढ़ाई की रस्म होना चर्चा का विषय बना रहा।

उधर सांसद के थाना परिसर पहुंचने पर पुलिस भी हरकत में आते दिखी, जिसके बाद दोनों बहनों के घर के बाहर तारबंदी करने वालों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।