6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Bjp New President: पीएम के करीबी मदन राठौड़ राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष, जानिए इनके बारे में

Rajasthan Bjp New President: वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का इस्तीफा स्वीकार करते हुए पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ( Madan Rathor ) को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।

2 min read
Google source verification
madan rathore bjp chief

Rajasthan Bjp New President: भाजपा ने राजस्थान में नए अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है । वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का इस्तीफा स्वीकार करते हुए पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ (70) को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। राठौड़ की नियुक्ति को मूल ओबीसी वर्ग को साधने की कोशिश माना जा रहा है। राठौड़ करीब पांच माह पहले ही राज्यसभा सांसद चुने गए थे। वे सुमेरपुर विस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं और पिछली भाजपा सरकार में सरकारी उप मुख्य सचेतक भी रहे।

2023 में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय ताल ठोक दी। बाद में राठौड़ ने पर्चा वापस ले लिया। ऐसा दावा किया गया था कि राठौड़ को पर्चा वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन किया था। विस चुनाव के ठीक ढाई माह बाद पार्टी ने उनका सम्मान रखते हुए उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया और वे राज्यसभा सांसद बने। राठौड़ संघ में भी काफी सक्रिय रहे हैं। सीपी जोशी ने विधानसभा चुनाव के बाद और लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश की थी। विस चुनाव के बाद सीएम और प्रदेश अध्यक्ष एक ही जाति का होने की वजह से लम्बे समय से यह मंत्रणा चल रही थी कि अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया जाए।

आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं

पत्रिका से बातचीत में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मैं पार्टी का बहुत आभारी हूं । मेरे पास आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं । छोटे से व्यक्ति पर इतना विश्वास किया है। मैं पार्टी आलाकमान की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा

राधा मोहन दास अग्रवाल नए प्रभारी

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान भाजपा का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। विस चुनाव के बाद से ही प्रभारी का पद रिक्त चल रहा था। सह प्रभारी पद पर विजया राहटकर बरकरार हैं। अग्रवाल राज्यसभा सांसद भी हैं और यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए विस सीट छोड़ी थी। अग्रवाल गोरखपुर सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं।