6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan BJP New President: RSS प्रचारक से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तक… जानिए मदन राठौड़ से जुड़ी कई रोचक बातें

Rajasthan BJP New President: आइये अब जानते आरएसएस प्रचारक से ​करियर की शुरूआत कर राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद तक पहुंचने वाले मदन राठौड़ से जुड़ी कई रोचक बातें।

2 min read
Google source verification
Rajasthan BJP New President Madan Rathore

Rajasthan BJP New President: जयपुर। राजस्थान में होने वाले उपचुनाव से पहले बीजेपी आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी बदल दिया है। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का इस्तीफा स्वीकार करते हुए पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ (70) को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं, अरुण सिंह की जगह सांसद राधामोहन दास अग्रवाल को प्रदेश प्रभारी बनाया गया है।

आइये अब जानते आरएसएस प्रचारक से ​करियर की शुरूआत कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद तक पहुंचने वाले मदन राठौड़ से जुड़ी कई रोचक बातें। बीजेपी के दिग्गज नेताओं में शुमार मदन राठौड़ ने साल 1970 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में अपना करियर शुरू किया। इसके 10 साल बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। पाली जिला इकाई में कई पदों पर रहने के बाद वे भाजपा की राज्य इकाई में चले गए।

सुमेरपुर से दो बार बने विधायक

मदन राठौड़ पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। खास बात ये है कि दोनों ही बाद उन्होंने कांग्रेस नेता बीना काक को हराया था। वे पहली बार साल 2003 में सुमेरपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए। इसके बाद साल 2013 में दूसरी बार विधायक बने। वे वसुंधरा राजे के शासन में साल 2015 से 2018 तक उप मुख्य सचेतक भी रहे थे।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Bjp New President: पीएम के करीबी मदन राठौड़ राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष, जानिए इनके बारे में

निर्दलीय ताल ठोकी तो पीएम मोदी ने मनाया

साल 2023 में विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मदन राठौड़ को टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय ताल ठोक दी। हालांकि, बाद में राठौड़ ने पर्चा वापस ले लिया था। चर्चा है कि राठौड़ को पर्चा वापस लेने के लिए खुद पीएम मोदी ने फोन किया था। विस चुनाव के ठीक ढाई माह बाद पार्टी ने उनका सम्मान करते हुए उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया और वे निर्विरोध राज्यसभा सांसद बने।

मदन राठौड़ का जीवन परिचय

मदन राठौड़ का जन्म 2 जुलाई 1954 को राजस्थान में पाली जिले के रायपुर में हुआ था। उन्होंने 1974 में राजस्थान विश्वविद्यालय के तहत पाली के बांगुर कॉलेज से गणित में बीएससी की डिग्री हासिल की थी। लेकिन, इससे चार साल पहले ही उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में अपना करियर शुरू किया था। साल 1980 में बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और राजनीतिक सफर पर लगातार आगे बढ़ते ही चले गए।

यह भी पढ़ें: Student Union Election: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव का सस्पेंस हुआ खत्म, भजनलाल सरकार ने ले लिया ये बड़ा फैसला